Instagram Broadcast Channels Feature: इंस्टाग्राम के नए फीचर से क्रिएटर्स को मिलेगा फायदा, बढ़ेगा इंगेजमेंट रेट

Instagram Broadcast Channels Feature: इंस्टाग्राम के नए फीचर से क्रिएटर्स को मिलेगा फायदा, बढ़ेगा इंगेजमेंट रेट

June 16, 2023 Off By NN Express

अगर आप इंस्टाग्राम यूजर हैं तो ये फीचर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इस फीचर में आपको काफी कुछ मिलेगा. फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप अपने यूजर्स के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए एक से बढ़ कर एक फीचर लेकर आता है. रिपोर्ट के मुताबिक,  इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल  फीचर को सभी के लिए शुरू करना शुरू कर दिया है. इसमें क्रिएटर्स आने वाले समय में डायरेक्ट अपने फॉलोअर्स को फोटो और वीडियो शेयर सकते हैं.

क्रिएटर्स ब्रॉडकास्ट चैनल

क्रिएटर्स ब्रॉडकास्ट चैनल को पब्लिक one-to-many मैसेजिंग टूल की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे, इसमें वो अपने सभी फॉलोअर्स को इन्वाइट कर सकते हैं और टेक्स्ट, इमेज और वीडियो अपडेट शेयर कर सकते हैं. इसमें वॉयस नोट्स भी शेयर किए जा सकते हैं और फैन्स से फीडबैक पाने के लिए पोल बना सकते हैं. लेकिन इसमें केवल क्रिएटर्स ही चैनल में कंटेंट शेयर कर सकते हैं. फैन्स केवल कंटेंट पर रिएक्ट करने और पोल्स में वोट कर सकते है.

क्रिएटर्स ब्रॉडकास्ट चैनल कैसे काम करेगा?

अगर किसी क्रिएटर को ब्रॉडक्साट चैनल एक्सेस मिलता है तो क्रिएटर द्वारा अपना पहला मैसेज भेजने के बाद उनके फैन्स को शामिल होने के लिए वन टाइम नोटिफिकेशन मिलेगी. ये मैसेज वो अपने इंस्टाग्राम इनबॉक्स से भेज सकते हैं. कोई भी यूजर ब्रॉडकास्ट चैनल को सर्च कर सकता है और कंटेंट को देख सकता है लेकिन अपडेट होने पर चैनल में शामिल होने वाले फैन्स को अपडेट मिलना शुरू होगा.

फैन्स के पास किसी भी ब्रॉडकास्ट चैनल को बीच में छोड़ने या म्यूट करने का ऑप्शन होगा, जिसमें वो जब चाहें शामिल हो सकते हैं और जब चाहें निकल सकते हैं. वो किसी भी क्रिएटर की प्रोफाइल पर जाकर, बेल आइकॉन पर क्लिक करके और ब्रॉडकास्ट चैनल सेलेक्ट करके क्रिएटर्स से मिलने वाली नोटिफिकेशन को कंट्रोल कर सकते हैं.

नया ब्रॉडकास्ट चैनल फीचर

ब्रॉडकास्ट चैनल फीचर को बढ़ाने के अलावा, इंस्टाग्राम ने एक Collaborator फीचर की भी घोषणा की है जिसमें क्रिएटर अपने ब्रॉडक्साट चैनल में पार्टिसिपेट करने के लिए बाकी क्रिएटर्स या फैन्स को भी इन्वाइट कर सकते हैं. ध्यान दें कि फिलहाल ये फीचर सभी के लिए शुरू नहीं किया गया है जल्द ही इसे सभी इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए शुरू किया जा सकता है.