UPSC Geo-Scientist Recruitment 2023: नोटिफिकेशन जारी, 285 पदों पर होगी भर्ती

UPSC Geo-Scientist Recruitment 2023: नोटिफिकेशन जारी, 285 पदों पर होगी भर्ती

October 3, 2022 Off By NN Express

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC)  ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in. पर  जियोलिस्ट, जियोफिजिस्ट, साइंटिस्ट B और केमिस्ट ग्रुप A के पदों के लिए  कंबाइंड जियो- साइंटिस्ट प्रीलिम्स परीक्षा 2023 (CGSE 2023) का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस साल इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 285  पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आइए जानते हैं भर्ती परीक्षा से जुड़ी पूरी डिटेल्स।

UPSC जियो- साइंटिस्ट नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in पर भी प्रकाशित की गई थी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता और परीक्षा विवरण की जांच कर लें।

जानें- पदों के बारे में

जियोलॉजिस्ट A- 216 पद
जियोफिजिस्ट A- 21 पद
केमिस्ट A – 19 पद
साइंटिस्ट B (Hydrogeology), ग्रुप ‘A’ – 26
साइंटिस्ट B (Chemical ) ग्रुप ‘A’ – 01
साइंटिस्ट B (Geophysics) ग्रुप  ‘A’ – 02

शैक्षणिक योग्यता

सभी पदों पर शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती  है, योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

कैसे होगा चयन

यूपीएससी जियो- साइंटिस्ट प्रीलिम्स परीक्षा
यूपीएससी जियो- साइंटिस्ट मेंस परीक्षा
यूपीएससी जियो- साइंटिस्ट  इंटरव्यू

आवेदन फीस

जनरल उम्मीदवारों के लिए  –  200 रुपये
महिला / एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए – कोई फीस नहीं

 UPSC Geo-Scientist 2023: ऐसे करन है आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in. पर जाना होगा।

स्टेप 2- न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करके ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करें।

स्टेप 2-  रजिस्ट्रेशन के बाद, पहले से पंजीकृत ओटीआर आवेदन को सत्यापित करने के लिए लॉगिन (ईमेल आईडी / मोबाइल नंबर / ओटीआर आईडी द्वारा) करें।

स्टेप 3- ओटीआर आवेदन में लेटेस्ट नोटिफिकेशन टैब पर जाएं।

स्टेप 4-  यूपीएससी जियोलिस्ट परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करें।