Breaking News : हाथियों ने मचाया उतपात, ग्रामीणों के घर को किया क्षतिग्रस्त

Breaking News : हाथियों ने मचाया उतपात, ग्रामीणों के घर को किया क्षतिग्रस्त

June 15, 2023 Off By NN Express

पेंड्रा, 15 जून ।  मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमावर्ती रिहायशी इलाके में हाथियों ने आतंक मचाया हुआ है। जिसकी वजह से धरहर गांव के ग्रामीणों के घर क्षतिग्रस्त होते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं हाथियों के उत्पात के कारण घर में रखा अनाज भी गायब होने लगा है। कई किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है।

हाथियों के आक्रामक तेवर को देखकर आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं वन विभाग की टीम हाथियों की निगरानी में जुटी हुई है। लेकिन कोई हल निकलता हुआ नजर नहीं आ रहा।

22 मई को हाथियों ने कोरबा के ग्राम तराईमार के भर्रापारा इलाके में एक ग्रामीण का मकान तोड़ दिया था और घर में रखे चावल समेत खाद्य सामग्रियों को चट कर गया था। उस वक्त वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को जंगल की तरफ नहीं जाने की सलाह दी थी। सवाल यह उठता है कि, काफी लंबे समय से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हाथियों को रोक पाने में नाकाम साबित होते वन विभाग की टीम नजर आ रही है।