CG NEWS : अधिकारी-कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर न रहें, कलेक्टर ने सख्त कार्यवाही के दिए निर्देश….

CG NEWS : अधिकारी-कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर न रहें, कलेक्टर ने सख्त कार्यवाही के दिए निर्देश….

June 14, 2023 Off By NN Express

मनेंद्रगढ़ ,14 जून I  कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने जिले के अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्यालय में रहने की सख्त हिदायत दी हैं। उन्होंने समय सीमा बैठक में कहा है कि कोई भी अधिकारी-कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर न रहे। बगैर अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहना पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश

समय सीमा पर बैठक में कलेक्टर दुग्गा ने सभी गौठानो में नियमित गोबर खरीदी तथा वर्मी खाद विक्रय को बढाने के निर्देश दिए। उन्होंने रीपा में संचालित गतिविधियों से अधिक-से-अधिक हितग्राहियों को आजीविका मूलक कार्याें से जोड़ने के निर्देश दिये। बेरोजगारो को रोजगार से जोड़ने रोजगार मेला का आयोजन करने कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात के दौरान की गई घोषणाओं एवं निर्देशों के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत जानकारी और जिला स्तर पर स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार उन्होंने आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारी पर चर्चा करते हुए जिले के समस्त मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न विभागों में समयसीमा के लंबित प्रकरणों को नियत तिथि में निराकृत करने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।निर्माण कार्यों की समीक्षा में उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग में मज़दूरी भुगतान और मुआवज़ा के प्रकरण लंबित नहीं होने चाहिए।

कलेक्टर जनदर्शन में मिले 18 आवेदन- जनदर्शन में लालपुर निवासी पिताम्बर ने अपने 6 वर्षीय पुत्र विवेक के उपचार के लिए आवेदन किया। कलेक्टर ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग को विवेक के बेहतर उपचार के लिए निर्देशित किया। जनदर्शन कार्यक्रम में कुल 18 आवेदन प्राप्त हुए। इन आवेदनों को संबंधित विभागों को निराकरण के लिए भेजा गया।