Gold Silver Prices: सोना खरीदना हुआ महंगा, चांदी के दाम भी बढ़े, जानिए अपने शहर के नए रेट

Gold Silver Prices: सोना खरीदना हुआ महंगा, चांदी के दाम भी बढ़े, जानिए अपने शहर के नए रेट

June 13, 2023 Off By NN Express

अगर आप सोना खरीदने या उसमें निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए सोने खरीदना काफी महंगा पड़ सकता है. क्योंकि आज 13 जून को बाद में जारी होने वाले अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों से पहले सोने की कीमतें धीरे-धीरे बढ़ने लगी हैं. मई की महंगाई अप्रैल में 4.9% से घटकर 4.1% होने की उम्मीद है और महंगाई 5.3% तक कम हो सकती है.

उम्मीद यह है कि महंगाई लंबे समय तक हाई ब्याज दरों के लिए मामला बना सकती है. 14 जून को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मॉनिटरी पॉलिसी की समीक्षा बैठक में एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि दरें 5 से 5.25% पर स्थिर रहेंगी, लेकिन जुलाई में 25 बीपीएस की बढ़ोतरी पर विचार कर रही है.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतें मंगलवार को 59,755 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुलीं और 59,743 रुपए के निचले स्तर पर पहुंच गईं. इंटरनेशनल मार्केट में कीमतें 1,958.42 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के आसपास रहीं. इस बीच, चांदी मंगलवार को एमसीएक्स पर 73,298 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुली और 73,250 रुपए के निचले स्तर पर पहुंच गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 24.11 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस रही.

मुंबई में 13 जून को 24 कैरेट सोने के लिए सोने की दर 6,200 रुपए प्रति ग्राम है, और 22 कैरेट सोने के लिए यह 5,800 रुपए/ग्राम है. 18 कैरेट सोने का रेट 4,850 रुपए प्रति ग्राम है. वहीं अहमदाबाद में सोने की मौजूदा दरें 24 कैरेट सोने के लिए 61,600 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने के लिए 56,450 रुपए प्रति 10 ग्राम हैं.

सोने की कीमतों का अनुमान

सिटीग्रुप को उम्मीद है कि निकट अवधि में सोने का औसत लगभग 1,965 डॉलर प्रति औंस होगा, जबकि मेटलफोकस का औसत औसत 1,890 डॉलर प्रति औंस रहने का अनुमान है. कॉमर्जबैंक का सुझाव है कि अगर फेड दरों में बढ़ोतरी रोकता है, तो तीसरी और चौथी तिमाही में सोना 2,000 डॉलर और 2,050 डॉलर के बीच कारोबार कर सकता है. बैंक ऑफ अमेरिका ने तीसरी तिमाही में सोने के लिए 2,100 डॉलर प्रति औंस के अधिक तेजी का अनुमान लगाया है.

कीमती धातुओं के मार्केट पर पड़ सकता है असर

इस सप्ताह ट्रैक करने वाली प्रमुख घटनाओं में यूएस फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक 13-14 जून, यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) की बैठक गुरुवार को और बैंक ऑफ जापान की बैठक शुक्रवार को होनी हैं. इन घटनाओं से कीमती धातुओं के मार्केट पर असर पड़ने की काफी उम्मीद है, जिससे भविष्य में सोने की कीमतों में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता हैं.