जगदलपुर : फूल रथ की परिक्रमा पूरी हुई, भीतर रैनी-बाहर रैनी में चलेगा आठ पहियों वाला नया रथ

जगदलपुर : फूल रथ की परिक्रमा पूरी हुई, भीतर रैनी-बाहर रैनी में चलेगा आठ पहियों वाला नया रथ

October 3, 2022 Off By NN Express

जगदलपुर, 03 अक्टूबर । बस्तर दशहरा पर्व में फूल रथ की परिक्रमा नवरात्रि प्रारंभ होने के एक दिन बाद अनवरत पांच दिनों तक होता है, जिसके तहत 27 सितंबर से शुरू हुई फूलरथ की परिक्रमा रविवार को पूरी हुई। फूल रथ में सवार माता की परिक्रमा की दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर माता का आशीर्वाद लिया। फूल रथ की परिक्रमा के संपन्न होने के साथ ही बस्तर दशहरा के पूजा विधानों में महाअष्टमी हवन, निशा जात्रा, कुंवारी पूजा़, जोगी उठाई, मावली परघाव पूजा विधान संपन्न किए जाएंगे। इसके बाद भीतर रैनी एवं बाहर रैनी रथ परिक्रमा पूजा विधान में 08 पहियों वाला नया रथ का संचालन किया जाएगा। दंतेश्वरी मंदिर पुजारी उदय पानीग्राही ने बताया कि आज फूल रथ की परिक्रमा पूरी हो गई है। उन्होंने बताया कि मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मनोकामना ज्योत प्रज्वलित किए हैं, 03 अक्तूबर को महाअष्टमी के दिन हवन-पूजन किया जाएगा। 03 हजार से अधिक लोग हवन में सम्मिलित होंगे।