Gold-Silver Price Today : सोने और चांदी के भाव स्थिर

Gold-Silver Price Today : सोने और चांदी के भाव स्थिर

June 12, 2023 Off By NN Express

दिल्ली। आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 34 अंक बढ़कर 62,659 के स्तर पर खुला है। वहीं निफ्टी में भी 32 अंकों की तेजी रही, ये 18,595 के लेवल पर ओपन हुआ।

बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो सोमवार को यहां इसकी कीमत 59,910 रुपये है। 11 जून को भी इसका यही भाव था।

मई महीने की तुलना में जून के महीने में सोने-चांदी के रेट में गिरावट आई है। माना जा रहा है कि जून के अंतिम सप्ताह के बाद इसके भाव और गिर सकते हैं।

चांदी के कीमत की करें तो बीते 48 घंटे से इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सोमवार को यहां चांदी की कीमत 79,800 रुपये प्रति किलो है। 10 और 11 जून को भी इसका यही भाव था जबकि, 8 जून को यह 77,800 रुपये थी। 7 जून को इसका रेट 78,000 रुपये प्रति किलो था। वहीं, 5 और 6 जून को एक किलोग्राम चांदी की कीमत 77,700 रुपये थी।