एक ही तरह का सैंडविच खाकर हो चुके हैं बोर, तो इस बार ट्राई करें पाव भाजी सैंडविच

एक ही तरह का सैंडविच खाकर हो चुके हैं बोर, तो इस बार ट्राई करें पाव भाजी सैंडविच

June 11, 2023 Off By NN Express

विधि :

  • सबसे पहले आलुओं को उबाल लें और ठंडा होने पर इसे कद्दूकस कर लें और अलग रख दें।
  • अब मोटे तले की कढ़ाई में 1 बड़ा चम्मच मक्खन गर्म करें और उसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट, कटी हुई हरी मिर्च और प्याज डालकर 2 मिनट के लिए भुनें।
  • इसके बाद कटी हुई शिमला मिर्च, कद्दूकस की गई टमाटर की प्यूरी, मिर्च पाउडर और पाव भाजी मसाला डालें और कुछ सेकंड के लिए भुनें।
  • इसके बाद इसमें कद्दूकस किए हुए आलू, कटा हरा धनिया डालें और अच्छी तरह मिलाकर स्वादानुसार नमक डालें।
  • अब आंच बंद कर दें और पाव भाजी को थोड़ा ठंडा होने दें।
  • इसके बाद ब्रेड के बटर स्लाइस तैयार रखें। अब इसमें तैयार स्टफिंग समान रूप से फैलाएं और पनीर को ऊपर से कद्दूकस कर लें।
  • अब दूसरे स्लाइस के साथ इसे कवर करने से पहले एक चुटकी चाट मसाला छिड़कें।
  • इसके बाद सैंडविच को सुनहरा-भूरा और हल्का कुरकुरा होने तक ग्रिल करें।
  • अंत में आप चाहें तो ऊपर से अतिरिक्त मक्खन डालें और सेव से सजाकर परोसें।