एक-एक गौठान पर रखें पैनी नजर: डॉ. ज्योति पटेल

एक-एक गौठान पर रखें पैनी नजर: डॉ. ज्योति पटेल

June 8, 2023 Off By NN Express

जांजगीर चांपा 08 जून । राज्य सरकार की महत्वकांक्षी नरवा, गुरवा, घुरवा बाड़ी योजना के तहत बनाई गई गौठान पर सचिव, एआरईओ, नोडल अधिकारी सहित जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी पैनी नजर रखें। गोबर खरीदी से लेकर वर्मी कम्पोस्ट के बनने तक प्रतिदिन मॉनीटरिंग करें और किसी तरह की कोई कोताही न बरती जाए। यह निर्देश जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल ने बलौदा जनपद पंचायत सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारी, कर्मचारी सहित फील्ड ऑफीसरों को दिए।

जिला पंचायत सीईओ ने बलौदा जनपद पंचायत की बैठक में कहा कि एनजीजीबी के तहत गौठान में जो भी कार्य किये जा रहे हैं, उन्हें प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाए, किसी भी तरह से सचिव, एआरईओ लापरवाही न बरतें, कार्यों को समन्वय बनाकर पूर्ण कराएं। जिला पंचायत सीईओ ने पीएम आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि हितग्राही के खाते में किस्त आने के बाद हितग्राही को प्रोत्साहित करते हुए आवास का कार्य शुरू कराएं और प्रतिदिन चलने वाले आवास कार्य की मॉनीटरिंग करें।

जैसे-जैसे आवास पूर्ण हो, उसकी फोटोग्राफस लेकर भेजे। बलौदा जनपद पंचायत में आवास के कार्यों को तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक गंभीरता के साथ पूर्ण कराएं। इसके अलावा मत्स्य विभाग द्वारा पंचायतों में मछलीपालन को लेकर पट्टे पर दिए गए तालाबों की समीक्षा की गई।

बैठक में महात्मा गांधी नरेगा के कार्यों के तहत बनाए जा रहे अमृत सरोवर तालाब, वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा ली। बैठक में उपसंचालक पंचायत अभिमन्यु साहू, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह सहित जिला एवं जनपद पंचायत के अधिकारी मौजूद रहे।