धमतरी-जिला अस्पताल में सर्वाइकल कैंसर जांच प्रारंभ, 11 महिलाओं की हुई जांच

धमतरी-जिला अस्पताल में सर्वाइकल कैंसर जांच प्रारंभ, 11 महिलाओं की हुई जांच

October 2, 2022 Off By NN Express

धमतरी, 02 अक्टूबर I महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जिला चिकित्सालय धमतरी के कक्ष क्रमांक 24 में सर्वाइकल कैंसर जांच प्रारंभ हुआ। यहां 11 महिलाओं की स्क्रीनिंग की गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारतीय महिलाओं में कैंसर से होने वाली मौत का आम कारण सर्वाइकल कैंसर है, लेकिन समय पर उपचार कराने से इस बीमारी को ठीक किया जा सकता है।

इस रोग की गंभीरता को प्राथमिकता में रख इसका बचाव करने के लिए जिला अस्पताल धमतरी में सर्वाइकल कैंसर जांच प्रारंभ किया गया। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा डीके तुर्रे ने बताया कि जिला अस्पताल धमतरी में यह नई सुविधा उपलब्ध होने पर महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर जांच एवं उपचार के लिए जिले की महिलाओं को अब जिले से बाहर की स्वास्थ्य संस्थाओं में भटकने की आवश्यकता नहीं होगी। जिला अस्पताल में प्रशिक्षित विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा सर्वाइकल कैंसर जांच की जाती है। सर्वाइकल या ग्रीवा का कैंसर स्तन कैंसर के अलावा महिलाओं में सबसे अधिक होने वाला कैंसर है। यह गर्भाशय के निचले हिस्से में ग्रीवा कोशिकाओं मे पनपता है। सर्वाइकल कैंसर सर्विक्स की लाइनिंग को प्रभावित करता है।