“Nijat Abhiyan” के तहत की गई कार्यवाही…..अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब रखने वाला आरोपी Torwa Police की गिरफ्त में

“Nijat Abhiyan” के तहत की गई कार्यवाही…..अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब रखने वाला आरोपी Torwa Police की गिरफ्त में

June 4, 2023 Off By NN Express

पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशामुक्त करने हेतु निजात अभियान चलाया जा रहा है जिसके परिपालन में अति०पुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी. एस. पी. ( कोतवाली ) श्रीमति पूजा कुमार के निर्देशन में तोरवा पुलिस के द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इसी अभियान दौरान तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति छाबडा पैलेस के सामने मेनरोड तोरवा में अवैध शराब रखकर घर जाने के लिये साधन का इंतजार कर रहा है।

काले रंग के हीरो पैशन प्रो मोटरसायकल में भारी मात्रा में शराब रखकर परिवहन करते ले जा रहे है कि सूचना पर तोरवा पुलिस टीम तत्काल एक्शन लेते हुए सूचना स्थल छाबडा पैलेस के पास पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम पता राजेन्द्र महिलांगे पिता स्व. गणेश महिलांगे उम्र 40 साल साकिन दोमुंहानी ढेका थाना तोरवा जिला बिलासपुर छ.ग. बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से कुल 7.200 लीटर देशी शराब जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की गई है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील तिर्की, सउनि भरत लाल राठौर, आर. सुनील सिंह, कमलेश्वर शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

नाम आरोपीः- राजेन्द्र महिलांगे पिता स्व. गणेश महिलांगे उम्र 40 साल साकिन दोमुंहानी ढेका थाना तोरवा जिला बिलासपुर छ.ग.