WhatsApp Ban Accounts : वॉटसऐप ने एक महीने में 74 लाख अकाउंट को किया बैन, जानें क्या रही वजह

WhatsApp Ban Accounts : वॉटसऐप ने एक महीने में 74 लाख अकाउंट को किया बैन, जानें क्या रही वजह

June 2, 2023 Off By NN Express

वाट्सएप यूजर्स के बीच मैसेजिंग और वीडियो कॉल के लिए सबसे पॉप्यूलर है. इस प्लेटफॉर्म पर एक दो लाख नहीं बल्कि करोड़ो यूजर्स हैं. ऐसे में मेटा के साथ गवर्नमेंट भी ऐसे अकाउंट पर नजर रखती है जो अपने अकाउंट से किसी भी गलत एक्टिविटी को अंजाम देते है, या जिन पर शक होता है उनकी कार्रवाई भी की जाती है. इस दौरान इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप ने अप्रैल में 7.4 मिलियन (करीब 74 लाख) से ज्यादा भारतीय अकाउंट को बैन कर दिया है.

लोकप्रिय मैसेंजर ऐप ने हाल में इंटरनेशनल नंबर्स से बढ़ती स्पैम कॉल्स की जांच कर रहा है. प्लेटफॉर्म ने 7,452,500 भारतीय अकाउंट्स को बंद कर दिया है, जिनमें से 2,469,700 को यूजर्स की किसी भी रिपोर्ट से पहले बैन कर दिया गया था. इससे पहले ऐप ने मार्च में कंपनी ने करीब 47 लाख भारतीय खातों को बंद कर दिया था.

वॉट्सऐप ने इस साल अप्रेल के महीने में 74 लाख अकाउंट किए बैन

भारतीय अकाउंट की पहचान +91 फोन नंबर के जरिए से की जाती है. वॉट्सऐप ने इन डिटेल्स को अप्रैल 2023 की अपनी मंथली रिपोर्ट के तहत इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) रूल्स, 2021 के तहत प्रदान किया है.

वॉटसऐप पर गलत काम करने पर होगा अकाउंट बैन

वॉट्सऐप के गलत इस्तेमाल का पता लगाना अकाउंट की लाइफ के तीन स्टेप्स में डिटेक्ट होता है- रजिस्ट्रेशन के दौरान, मैसेजिंग के टाइम, और नेगेटिव फीडबैक के जवाब में कंपनी को यूजर्स रिपोर्ट और ब्लॉक के एक्शन से पता चलता है. grievance channel,के जरिए यूजर्स की कंप्लेंट्स का जवाब देने के अलावा, वॉट्सऐप प्लेटफॉर्म पर हार्मफुल बिहेवियर को रोकने के लिए टूल्स और रिसोर्स भी देता है.

प्लेटफॉर्म ने AI और ML सिस्टम को किया फास्ट

वॉट्सऐप के स्पोक्सपर्सन के मुताबिक, स्पैम कॉल जैसे मामले को कम करने के लिए प्लेटफॉर्म ने अपने AI और ML सिस्टम को फास्ट कर दिया है. हाल के इन्फोर्समेंट से स्पैम कॉल्स को कम से कम 50 प्रतिशत तक कम करना था. यूजर ग्रेविएंस में, प्लेटफॉर्म पर लगभग 4,377 शिकायतें दर्ज की गई हैं.