बेवफा चाय वाले के बाद छत्तीसगढ़ में आया बेवफा एगरोल वाला, यहाँ प्यार मे धोखा खाने वालों के लिए है स्पेशलऑफर
June 2, 2023धमतरी 02 जून । छत्तीसगढ के धमतरी को यू ही अजब गजब नही कहा जाता है, बल्कि यहा कुछ न कुछ कारनामे होते रहते है। इन दिनो शहर से लगे एक गांव मे एगरोल की दुकान लगाने वाला युवक काफी चर्चा मे है। युवक ने अपने दुकान का नाम बेवफा एगरोल वाला रख दिया। गांव के तिराहे मे एक युवक ने प्यार मे धोखा खाए लोगो के लिए एगरोल की 25 रू नग रखी है। तो वहीं प्रेमी जोडो के लिए उबला अंडा 10 रू नग रखा है।
वही इस रास्ते से गुजरने वालो की नजर ठेले पर पड़ते ही लोग ठेले की तस्वीर और ठहाके लगाने से अपने आप को नही रोक पा रहे है। दरअसल अब तक आपने प्यार मे धोखा मिलने पर गलत कदम उठाने वालो की खबरे देखी और सूनी होगी। लेकिन धमतरी मे दिलजले आषिक अपने गांव के तिराहे मे एक एगरोल अंडे की दुकान खोल ली। जिसमे मोटे मोटे अक्षरो मे बेवफा एगरोल वाला रख दी है।
इस दुकान मे प्यार मे धोखा खाने वाले और प्रेमी जोडो के लिए विशेष आफर मिलती है, जी हा धमतरी से लगे सांकरा गाँव के रहने वाले एक युवक नीतिन साहू की एगरोल की दुकान इन दिनो सुर्खियो मे है। नीतिन बारहवी तक पढ़ाई की है। नीतन ने अपने दुकान का नाम बेवफा एगरोल वाला रखा है।
अब दुकान का नाम बेवफा एगरोल होने पर चर्चा तो होनी ही है। नीतिन से जब बेवफा एगरोल वाला की वजह पूछने पर दुकानदार दिल का हाल सुनाने लगे। उसने बताया कि तीन महिने से अंडे की दुकान लगा रहे है, दुकान आकर्शित दिखे इसके लिए उन्होने ने दुकान का नाम बेवफा एगरोल वाला रख दिया। जिससे कस्टमर को रिझाने का काम आ सके।
इसमे प्रेमी प्रेमिका को खास आफर भी दिया जाता है। उनकी माने तो प्यार मे धोखा खाने वाले लोगो के लिए एगरोल 25 रूपया है। प्रेमी जोडो के लिए उबला अंडा 10 रू दी जा रही है। जबकि मार्केट मे एगरोल एक नग की कीमत 30 रू है। वही बेवफा की पोस्टर लगाने के बाद लोगो का आना जाना काफी बढ गया है। अक्सर फोटो खिचने के लिए लोग रूकते है। फिर सवाल जवाब होते रहते है।
नीतन बताते है कि बेवफा एगरोल का नाम देने से पहले सोशल मीडिया मे उन्होने बेवफा चाय वाला वीडिया देखा। फिर अपने दुकान का नाम भी बेवफा एगरोल वाला रख लिया। प्रेमी जोडे भी उनकी दुकान मे अंडे खाने के लिए आते है और 10 रू मे अंडे खाकर जाते है। बेवफा वाले भैया के नाम महशूर होने लगे है। महशूर होने के साथ मुनाफा भी अच्छे होने लगे है। नीतिन की माने तो प्रतिदिन के हिसाब से 1000 रू की कमाई हो रही है।
वहीं गाँव के तिराहे पर लगी अंडे की दुकान मे एगरोल खाने के लिए लोग रूक तो रहे है, खाने के साथ साथ बेवफा एगरोल वाला का पोस्टर देखकर ठहाके लगाने से भी अपने आप को नही रोक पा रह है और जाते जाते अपने मोबाईल पर इस ठेले की तस्वीर भी कैद कर रहे है। लेकिन सभी लोग अपना अपना तर्क दे रहे है।