Bhadli Navami 2023: कब है भड़ली नवमी? जानें-शुभ मुहूर्त और धार्मिक महत्व
June 2, 2023Bhadli Navami 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी को भड़ली नवमी मनाई जाती है। इस प्रकार साल 2023 में 27 जून को भड़ली नवमी है। इस दिन आषाढ़ गुप्त नवरात्रि की नवमी भी है। सनातन धर्म में भड़ली नवमी का विशेष महत्व है। इस दिन बिना मुहूर्त देखे मांगलिक कार्य करने की अनुमति होती है।
ज्योतिषियों की मानें तो चातुर्मास और खरमास में कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। इस वर्ष चातुर्मास 5 महीने का रहेगा। धार्मिक मान्यता है कि देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु चार माह की निद्रा के बाद जागृत होते हैं। वहीं, सूर्य के धनु और मीन राशि में प्रवेश करने के चलते वर्ष में दो बार खरमास लगता है।
खरमास के दौरान भी शादी, सगाई, उपनयन, गृह प्रवेश, मुंडन आदि शुभ काम नहीं किए जाते हैं। अतः देवशयनी एकादशी से दो दिन पूर्व भड़ली नवमी मनाई जाती है। इस दिन बिना किसी ज्योतिषीय सलाह के मांगलिक कार्य कर सकते हैं। आइए, शुभ मुहूर्त और महत्व जानते हैं-
भड़ली नवमी मुहूर्त
पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह में शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 27 जून, 2023 को सुबह 02 बजकर 04 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 28 जून, 2023 को सुबह 03 बजकर 05 मिनट पर समाप्त होगी। सनातन धर्म में उदया तिथि मान है। अतः 27 जून को भड़ली नवमी है।
महत्व
धर्म शास्त्रों की मानें तो मांगलिक कार्य समेत विवाह के लिए भी भड़ली नवमी उत्तम तिथि मानी जाती है। इस तिथि के बाद चातुर्मास लग जाने की वजह से अगले 5 महीने तक कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किए जाएंगे। अतः भड़ली नवमी के दिन बिना मुहूर्त देखे मांगलिक कार्य किए जाते हैं। अगर वाहन और घर खरीदने की सोच रहे हैं, तो भड़ली नवमी को खरीद सकत हैं।