बीएसएफ ने 62 लाख रुपये के सोने के साथ तीन तस्करों को दबोचा

बीएसएफ ने 62 लाख रुपये के सोने के साथ तीन तस्करों को दबोचा

October 2, 2022 Off By NN Express

उत्तर 24 परगना, 01 अक्टूबर । भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तीन अलग-अलग घटनाओं में बीएचएस ने 62 लाख रुपये के सोने के बिस्किट के साथ तीन तस्करों को धर दबोचा है। शनिवार को बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पहली घटना दक्षिण बंगाल सीमांत के तहत सीमा चौकी माधोपुर की है। बताया गया है कि जवानों ने पुख्ता खबर के आधार पर एक तस्कर को सोने के बिस्किट के साथ गिरफ्तार किया। जब्त बिस्कुट वजन 580 ग्राम है। जिसकी अनुमानित कीमत 29 लाख 58 हजार रुपये है। हिरासत में लिए गए तस्कर की पहचान छबादार विश्वास के रूप में हुई है। वह उत्तर 24 परगना का निवासी है।

दूसरी घटना शनिवार को सीमा चौकी गोबरडांगा इलाके की है। जवानों ने पुख्ता खबर के आधार पर एक तस्कर को चार सोने के बिस्किट के साथ गिरफ्तार किया। जब्त बिस्किट का वजन 472.12 ग्राम है और जिनकी अनुमानित कीमत 24 लाख 45 हजार 817 रुपये आंकी गई। जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गांव बिट्टीपारा की तरफ से आते देखा। जवानों ने उक्त व्यक्ति को अपने पास आने के बाद उसकी तलाशी ली तो उसके पास से चार बिस्किट सोने के मिले। उसी समय जवानों ने उसे पकड़ लिया। तस्कर की पहचान उत्तर 24 परगना के राजेश मिस्री के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान तस्कर ने स्वीकार किया कि उसने ये बिस्किट कल बांग्लादेशी तस्कर माहूर से लिए थे और आगे भादूरि मार्केट में बांग्लादेशी तस्कर असीम दास को सौंपने थे।

वहीं तीसरी घटना सीमा चौकी हाकिमपुर की है। जहां एक महिला तस्कर को 58 सोने की अंगूठियों के साथ पकड़ा। जब्त अंगूठियों का वजन 140.690 ग्राम है और इनकी अनुमानित कीमत छह लाख 83 हजार 49 रुपये आंकी गई। ड्यूटी पर तैनात जवानों ने एक संदिग्ध महिला को गांव स्वरूपधा से गांव हाकिमपुर की तरफ जाते देखा। ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल ने उसे रोककर पूछताछ की और चेकिंग रूम में ले जाकर तलाशी ली तो उसके पास से 58 सोने की अंगूठियां मिली जो कि भूरे रंग की टेप में लिपटी हुई थी। उसी समय जवानों ने उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार की गई महिला तस्कर की पहचान सरमिना खातून के रूप में हुई। पूछताछ में पकड़ी गई महिला तस्कर ने बताया कि वह कुछ समय से इस प्रकार की तस्करी लिप्त है और शनिवार उसने ये गहने एक अनजान व्यक्ति से स्वरूपधा बाजार से लिए थे और आगे गांव तराली में यूषा गेन नाम के व्यक्ति को सौंपने थे। लेकिन बीएसएफ के जवानों ने पहले ही उसे पकड़ लिया। पकड़े गए तस्करों को जब्त सामान के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए विभाग को सौंप दिया गया है।