लापता हुए तीन माह का बच्चा भानू मिला, चार आरोपित गिरफ्तार

लापता हुए तीन माह का बच्चा भानू मिला, चार आरोपित गिरफ्तार

October 2, 2022 Off By NN Express

मुरादाबाद, 02 अक्टूबर । मूंढापाण्डे थाना पुलिस एवं सर्विलांस सेल टीम ने मूंढापांडे के गदईखेड़ा गांव से शुक्रवार रात्रि में लापता हुए तीन माह के बच्चे को शनिवार रात्रि में बरामद कर घटना का खुलासा किया और चार आरोपितों को गिरफ्तार किया।

थाना मूंढापांडे के गदईखेड़ा निवासी किसान कल्लू सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात घर में उसकी पत्नी आरती और पांच बच्चे कमरे और आंगन में अलग-अलग चारपाई पर सो रहे थे। सबसे छोटा बेटा भानू (तीन माह) अपनी मां के साथ सो रहा था। देर रात कल्लू जागा तो उसने देखा कि भानू चारपाई पर नहीं है। उसने आरती को जगाया। थाना मूँढापाण्डे पुलिस एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा साक्ष्यों एवं त्वरित विवेचनात्मक कार्यवाही के उपरान्त घटना का सफल अनावरण करते हुये 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर तीन माह के शिशु की सकुशल बरामदगी की गयी।

अभियुक्तगण से पूछताछ के दौरान पता चला कि नीटू पुत्र कन्धर सिंह ग्राम गदईखेडा का निवासी है तथा कल्लू के परिवार का नजदीकी रिश्तेदार है तथा वर्तमान में एकता कॉलोनी थाना मझोला, मुरादाबाद में किराये के मकान में रहता है। नीटू के पडोस में धनपाल पुत्र डालचन्द्र भी उसी मकान में किराये पर रहता है। उसी क्षेत्र में रहने वाले शिशुपाल उर्फ पण्डित पुत्र रामचन्द्र निवासी ईखखेड़ा थाना उघैती, बदायूँ ने नीटू एवं धनपाल से किसी नवजात शिशु की मांग की थी जिसे शिशुपाल किसी दम्पत्ति को बेचकर धन अर्जित करना चाहता था। इसके लिए डेढ़ लाख रुपये में सौदा तय हुआ था।

उपरोक्त नवजात शिशु को उसके घर से उठाने के लिए रात्रि में नीटू, धनपाल, शिशुपाल एवं नीटू का साला नितिन पुत्र दिनेश राघव निवासी छावड़ा, थाना कुड़फत्तेगढ, सम्भल गये एवं बच्चे को उठाकर बेचने के लिए मुरादाबाद ले आये। मुरादाबाद लाने के पश्चात उक्त दम्पत्ति ने बच्चे को लेने से इन्कार कर दिया तो तब ये लोग उसे कही अन्य व्यक्ति को बेचने का प्रयास कर रहे थे। इस प्रकार पुलिस की सक्रियता से घटना को सफलतापूर्वक रोक लिया गया तथा घटाना कारित करने वाले 4 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों में नीटू पुत्र कन्धर सिंह निवासी ग्राम गदईखेडा थाना मूंढापाण्डे, धनपाल पुत्र डालचन्द निवासी ग्राम बेहडा जय सिंह थाना बहजोई, सम्भल, नितिन पुत्र दिनेश राघव निवासी छाबडा थाना कुढफतेहगढ, सम्भल, शिशुपाल उर्फ पण्डित पुत्र रामचन्द्र निवासी ईखखेडा थाना उझैती, बदायूं शामिल हैं।