सोना के भाव में गिरावट, चांदी में मामूली तेजी

सोना के भाव में गिरावट, चांदी में मामूली तेजी

May 31, 2023 Off By NN Express

मुंबई । बुधवार जहां भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है वहीं कमोडिटी बाजार में भी ज्यादा हलचल नहीं देखी जा रही है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है और चांदी में 2 रुपये की नाममात्र की तेजी देखी जा रही है। सोना एक बार फिर 60 हजारी होने के आसपास आ गया है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोना 25 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है और 59973 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। सोना आज नीचे में 59911 रुपये और ऊपर में 59995 रुपये प्रति दस ग्राम तक के रेट पर गया था। सोने के दाम इसके अगस्त 2023 तक के वायदा के लिए हैं।

एमसीएक्स पर चांदी आज 2 रुपये की मामूली तेजी के साथ 71028 रुपये प्रति किलो पर बनी हुई है। इसके दाम नीचे में 70905 रुपये और ऊपर में 71074 रुपये प्रति किलो तक जा चुके हैं।  चांदी के ये दाम इसके जुलाई वायदा के लिए हैं।