तोकापाल ब्लॉक की सुबरी ने गोठन से जुड़कर कमाए 56 हजार से अधिक राशि

तोकापाल ब्लॉक की सुबरी ने गोठन से जुड़कर कमाए 56 हजार से अधिक राशि

May 30, 2023 Off By NN Express

बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए कर रही हैं गोबर से मिली कमाई का इस्तेमाल

जगदलपुर । ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के उद्देश्य से ग्राम सुराजी अभियान की शुरूआत छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से की गई थी। एक तरफ  जहां गौठानों के निर्माण से ग्रामीण विभिन्न आर्थिक गतिविधियों से जुड़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ महिलाओं ने गौठानों के माध्यम से कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है। बस्तर के तोकापाल ब्लॉक के नैननार गांव की रहने वाली सुबरी कुडामी भी ऐसी ही महिलाओं में से एक हैं। सुबरी के पति समलू कृषि करते हैं और उनके 5 बच्चे हैं। बच्चों को बेहतर शिक्षा देने और आर्थिक रूप से पति का हाथ बंटाने में अब सुबरी सक्षम हैं।

उन्होंने गौठान से जुड़कर 56 हजार रुपए से ज्यादा की कमाई अब तक की है। अपनी इस उपलब्धि पर खुश होते हुए सुबरी कहती हैं, कि मैं छत्तीसगढ़ सरकार का आभार व्यक्त करती हूं। सरकार की इस योजना का लाभ मुझे मिला है। मैंने गोबर विक्रेता व गोबर से खाद निर्माण का कार्य करते हुए आज दिनांक तक 13095 क्विटल गोबर की बिक्री की है। जिससे मुझे कुल 26190 रुपए प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा गोबर खाद से निर्माण कर 17698 रुपए भी मुझे मिले हैं। इस तरह सुबरी ने इस योजना से कुल 56 हजार 983 रुपए का आय प्राप्त किया है। सुबरी अपनी इस उपलब्धि पर कहती हैं कि इस योजना से प्राप्त आय से घरेलू खर्च, बच्चों की पढ़ाई जैसे महत्वपूर्ण कार्य वे कर पा रही हैं।