कांकेर : जंगलवार फेयर कॉलेज कैंपस में जवान पर वन्य प्राणी भालू का हमला
October 1, 2022कांकेर, 01 अक्टूबर । जिले के जंगलवार फेयर कॉलेज में ट्रेनिंग के लिये पहुंचे जवान वन्य प्राणी भालू-तेंदुए के आस-पास मंडराने से ट्रेनिंग में आए जवानों में इसका भय देखा जा रहा है। शनिवार सुबह एक भालू कैंपस में रह रहे जवानों के रिहाइशी परिसर में घुसकर दौड़ाता रहा, जिससे जवान भागकर अपने को सुरक्षित करने में सफल रहा, जिसका सीसी फुटेज सामने आया है। लोगों ने इसकी पुष्टि करते हुए वन्य प्राणियों की मौजूदगी की बात स्वीकार कर रहे हैं।
जंगलवार फेयर कॉलेज वर्ष 2005 में नक्सलियों के विरुद्ध लड़ाई की ट्रेनिंग देने वाला देश का सबसे बड़ा सेंटर है। यहां न सिर्फ भारत के, बल्कि दुनिया भर के कई अलग-अलग देशों से जवान ट्रेनिंग लेने आते हैं। लेकिन अब इस कॉलेज में रहने वाले जवान वन्य प्राणी की मौजूदगी से हमेशा इनके आक्रमण का भय बना हुआ है।
उल्लेखनीय है कि जिले के पहाड़ी क्षेत्र में भालू और तेंदुआ की संख्या बढ़ने से और इनके रिहाईसी इलाके में विचरण करने से तथा विगत दिनों कई लोगों पर भालू-तेंदुए के हमले से उनकी मौत होने के बाद लोगों में भी दहशत व्याप्त है। दो दिन पूर्व अपने ही घर में एक बच्चे के चेहरे पर भालू ने हमला कर दिया, जिसमें उसका चेहरा विकृत होकर दोनों आंख बाहर निकाल लिया था, उस बच्चे की मौत हो चुकी है।