CG NEWS : महिला सरपंच,पति पर FIR दर्ज, ये है मामला….

CG NEWS : महिला सरपंच,पति पर FIR दर्ज, ये है मामला….

May 29, 2023 Off By NN Express

बालोद, 29 मई । जिले के  ग्राम परसाही में निर्माणाधीन मकान में सार्वजनिक नल से पानी डालने के दौरान महिला सरपंच व उनके पति सहित चार लोगों के बीच विवाद व मारपीट की नौबत आ गई। किसान केदार प्रसाद चंद्राकर ने बताया कि 24 मई को शाम 6.45 बजे अपने निर्माणाधीन मकान में पानी डाल रहा था, इसी दौरान ग्राम पंचायत की सरपंच ज्योति देवांगन और उसके पति लोमश देवांगन पहुंचे। जिसके बाद पानी पाइप को खींचकर निकालकर गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किया। जिससे गाल, आंख के पास व गर्दन में चोट लगी है।

बीच बचाव करने पहुंची पत्नी डुमेश्वरी की साड़ी फट गई। वहीं लोमश देवांगन ने बताया कि केदार चन्द्राकर अपने निर्माणाधीन मकान में सार्वजनिक नल से पाइप लगाकर पानी डाल रहा था। इस वजह से घरों में पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंच नहीं पा रहा था। सार्वजनिक नल से मकान में पानी नहीं डालने एवं पानी का दुरुपयोग नहीं करने के संबंध में मुनादी भी कराए थे। 24 मई को सरपंच के साथ गुजर रहे थे। इस दौरान केवल चंद्राकर अपने मकान में सार्वजनिक नल से पानी डाल रहा था।

जिसे मना करने पर केदार व उनकी पत्नी ने हाथ मुक्का से मारपीट किया। सरपंच को धक्का दे दिया। रनचिरई थाने में दोनों पक्ष की रिपोर्ट पर महिला सरपंच व उनके पति सहित चार लोगों के खिलाफ धारा 294, 323, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।