अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर पुलिस अधीक्षक कोरिया अपनी टीम के साथ पहुंचे वृद्ध जनों के बीच

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर पुलिस अधीक्षक कोरिया अपनी टीम के साथ पहुंचे वृद्ध जनों के बीच

October 1, 2022 Off By NN Express

0. नगर स्थित इंदिरा पार्क ने वृद्धजनों के बीच चाय के साथ की चर्चा

कोरिया, 01 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल की उपस्थिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार झा के द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर प्रातः 7:00 बजे नगर के इंदिरा पार्क में वृद्ध जनों के साथ अंतरराष्ट्रीय वृद्धि वृद्धजन दिवस मनाया गया । आज इस अवसर पर सुबह-सुबह सैर पर निकले वरिष्ठ जनों एवं अन्य लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक महोदय ने वरिष्ठ जनों के लिए बनाए गए कानून की जानकारी दी साथ ही साथ उनका कुशल क्षेम जाना । इस दौरान आपसी परिचर्चा में शहर के विषय में कई बिंदु सामने आए जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी विचारों एवं सुझाव को आगामी दिवस में समाधान हेतु आश्वस्त किया गया । किसी भी प्रकार की सूचना या परेशानी की स्थिति में तत्काल पुलिस से संपर्क करने की बात कहीं गई । इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा वृद्धजनों के अधिकारों के संबंध में जानकारी दी गई । कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन डीएसपी कविता ठाकुर के द्वारा किया गया इस दौरान थाना बैकुंठपुर का पुलिस अमला उपस्थित रहा ।