SBI, HDFC, PNB और ICICI Bank में 2000 का नोट बदलने के ये हैं नियम, तुरंत हो जाएगा काम

SBI, HDFC, PNB और ICICI Bank में 2000 का नोट बदलने के ये हैं नियम, तुरंत हो जाएगा काम

May 28, 2023 Off By NN Express

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India/RBI) द्वारा 2000 रुपये के नोट 23 मई से एक्सचेंज करने शुरू कर दिए हैं। आरबीआई ने कहा है कि ये नोट 23 मई से लेकर 30 सितंबर तक बदले जाएंगे। केंद्रीय बैंक द्वारा इसके 20,000 रुपये या अधिकतम 10 नोट की सीमा निर्धारित की गई है। यानी कोई व्यक्ति एक दिन में अधिकतम 20 हजार या 10 नोट एक्सचेंज करा सकता है।

आरबीआई के दिशा निर्देशों के बाद एसबीआई और पीएनबी जैसे बड़े इसे लेकर गाइडलाइंस भी जारी कर चुके हैं। आज हम अपनी रिपोर्ट में देश के बड़े बैकों में 2000 का नोट एक्सचेंज और डिपॉजिट करने के प्रोसेस के बारे में जानेंगे।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India)

देश के सबसे बड़े बैंक (SBI) की ओर से बताया गया कि कोई भी व्यक्ति बिना कोई फॉर्म या स्लिप भरें 20,000 रुपये तक के नोट एक्सचेंज करा सकता है। इसके लिए कोई आईडी भी नहीं दिखानी होगी।

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

एचडीएफसी बैंक की ओर से जारी किए गए नोटिस के मुताबिक कोई भी व्यक्ति 2000 रुपये के नोट किसी भी संख्या में 30 सितंबर तक जमा कर सकता है। वहीं, एक बार में 20,000 रुपये तक के नोट बदले जा सकते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

आईसीआईसीआई बैंक द्वारा बताया गया कि ग्राहक बैंक की किसी भी ब्रांच या कैश डिपॉजिट मशीन में जाकर 2000 रुपये का नोट जमा करा सकते हैं। 2000 रुपये के नोट एक्सचेंज कराने के लिए बैंक की ओर से कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा।

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)

देश के बड़े सरकारी बैंक में शामिल  पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की ओर से बताया गया है कि बैंक में बिना कोई आईडी प्रूफ मांगे और फॉर्म भरें 2000 रुपये के नोट 20,000 की लिमिट तक बदले जाएंगे।