मोटर सायकल ओव्हरटेक करने की बात को लेकर जानलेवा हमला करने वाले विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक सहित कुल 02 गिरफ्तार

मोटर सायकल ओव्हरटेक करने की बात को लेकर जानलेवा हमला करने वाले विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक सहित कुल 02 गिरफ्तार

May 27, 2023 Off By NN Express

रायपुर, 27 मई I प्रार्थी संतोष सिंह ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेजबहार मुजगहन में रहता है तथा रावतपुरा सरकार युनिवर्सिटी में लैब टेक्निशियन मंे प्रशिक्षण का कार्य करता है। प्रार्थी दिनांक 26.05.2023 को शाम लगभग 05.00 बजे अपने मोटर से सेजबहार चौक से अपने घर जा रहा था, कि गुलशन वाटिका के पास देवांगन किराना दुकान के सामने सेजबहार पहुंचा था। उसी समय प्रार्थी के पीछे से एक पल्सर मोटर सायकल काला रंग का जिसे देवनारायण साहू चला रहा था एवं एक लड़का पीछे बैठा था.

कि दोनों प्रार्थी के मोटर सायकल को एकदम करीब से ओवरटेक किये जिस पर प्रार्थी दोनों को ऐसे ढंग से ओवरटेक क्यांे कर रहे हो कहकर मना किया। जिस पर दोनों प्रार्थी से विवाद कर उसे अश्लील गाली गलौच देते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट कर अपने पास रखें चाकू से प्रार्थी की हत्या करने की नियत से उसके पेट पर वार कर गंभीर चोट पहुंचाकर फरार हो गये। जिस पर दोनों के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 122/23 धारा 307, 34 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी मुजगहन के नेतृत्व में थाना मुजगहन पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही कर प्रकरण में संलिप्त आरोपी देवनारायण साहू एवं विधि के साथ संघर्षरत एक बालक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग चाकू एवं 01 नग दोपहिया वाहन जप्त कर दोनों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।  

गिरफ्तार

  1. देवनारायण साहू पिता संतराम साहू उम्र 21 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेजबहार थाना मुजगहन रायपुर।
  2. विधि के साथ संघर्षरत एक बालक।