JANJGIR CHAMPA : अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर वृद्ध मतदाताओ का किया गया सम्मान

JANJGIR CHAMPA : अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर वृद्ध मतदाताओ का किया गया सम्मान

October 1, 2022 Off By NN Express

जांजगीर-चांपा 01 अक्टूबर I मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर (छ0ग0) एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा जिला जांजगीर चाम्पा (छ०ग०) के निर्देशानुसार 01 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र कमांक 38 पामगढ़ अन्तर्गत भाग संख्या 35 पचरी तहसील पामगढ़ के 121 वर्ष की मतदाता चौतीबाई सोनवानी का अनुविभागीय अधिकारी (रा०) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री आर. के तम्बोली द्वारा तिलक लगाकर, श्रीफल एवं भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार द्वारा प्रदाय वरिष्ठ मतदाता के लिए संदेश पत्र से सम्मान किया गया एवं 101 वर्ष तक मतदाता बने रहने के लिए बधाई दिया गया।


इस सम्मान के अवसर पर आरआई तुकाराम यादव, बीएलओ बिजेन्द रात्रे, जवाहर देवागन, अभिहित अधिकारी डॉ रामकुमार खुंटे, शिक्षकगण संतोष टंडन, चंद्रमोहन तिवारी, बिरेन्द्र कश्यप एवं शास. पूर्व माध्य. एवं शास. प्राथ. शाला पचरी की समस्त शिक्षक एवं शिक्षिका, ग्राम सरपंच तथा ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। विधानसभा क्षेत्र कमांक 38 पामगढ़ अन्तर्गत भाग संख्या 18 बोरसी, 19 कोसला, 95 भवतरा, 119 कोहका, 124 मेंहदी, 138 भुईगांव, 140 कमरीद, 151 धरदेई, 156 खोरसी, 169 कुरियारी तथा भाग संख्या 175 भोगहापारा के 100 वर्ष या उससे अधिक उम्र के मतदाताओं का भी सम्मान किया गया। इस मतदाता सम्मान के लिए वरिष्ठ मतदाताओं द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई ।