राजनांदगांव पुलिस द्वारा कान्फ्लुएन्स कालेज पार्रीनाला राजनांदगांव में ‘‘अभिव्यक्ति’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया

राजनांदगांव पुलिस द्वारा कान्फ्लुएन्स कालेज पार्रीनाला राजनांदगांव में ‘‘अभिव्यक्ति’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया

May 26, 2023 Off By NN Express


वरि.पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अभिषेक मीना के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) श्रीमती पद्मश्री तवंर के मार्ग दर्शन, उप पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) श्रीमती नेहा वर्मा के नेतृत्व में कान्फ्लुएन्स कालेज पार्रीनाला राजनांदगांव के प्राचार्य, आध्यापक एवं छात्रों-छात्राओं की उपस्थित में दो दिवसीय ( 25 एवं 26.05.2023) ‘‘ अभिव्यक्ति कार्यक्रम ’’का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा वर्मा द्वारा उपस्थित आध्यापक एवं छात्रों-छात्राओं घरेलु हिंसा, सायबर सुरक्षा, यातायात के नियम, महिलाओं की सुरक्षा हेतु छ.ग. पुलिस द्वारा विकसीत ‘‘ अभिव्यक्ति एप्प’’, एवं कैरियर गाईडेंस के बारे में जानकारी दी गई।

सायबर अपराध से बचने के लिए फेसबुक, वाट्सअप, इस्टाग्राम, टेलीग्राम में अंजान व्यक्ति से फ्रेड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करने अपना फोटो आधार, ओटीपी, दूसरो को शेयर न करने की सलाह दी गई।

कार्यक्रम में पुलिस विभाग के कराटे प्रशिक्षक प्र.आर. मनोज ठाकुर एवं रक्षा टीम द्वारा आत्मरक्षा के गुर सिखाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य रचना पाण्डेय, प्राध्यापकगण, रक्षा टीम के सदस्य, एवं अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।