Chhattisgarh Police Recruitment 2023:सुनहरा मौका : छत्‍तीसगढ़ पुलिस विभाग में 975 पदों पर होगी भर्ती, लिखित परीक्षा आज से शुरू

Chhattisgarh Police Recruitment 2023:सुनहरा मौका : छत्‍तीसगढ़ पुलिस विभाग में 975 पदों पर होगी भर्ती, लिखित परीक्षा आज से शुरू

May 26, 2023 Off By NN Express

रायपुर, 26 मई । ऐसे युवा जो पुलिस में भर्ती होकर करियर बनाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, छग पुलिस विभाग में 975 रिक्त पदों पर भर्ती होने जा रही है। प्लाटून कमांडर, सूबेदार की सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है।

पुलिस विभाग के विभिन्न पदों पर भर्ती की परीक्षा आज से शुरू हो रही है। व्यापमं की ओर से आज से परीक्षा ली जाएगी, जो 29 मई तक लिखित परिक्षा का आयोजन होगा। सूबेदार, उप निरीक्षक, समेत कई पदों पर भर्ती होगी। इस परीक्षा में 20 हजार 618 पात्र अभ्यर्थी लिखित परीक्षा देंगे।

सुबह 8 बजे से 10.15 बजे तक हिंदी और अंग्रेजी भाषा में पेपर होगा।

लिखित परीक्षा के अंतर्गत 26 मई को सुबह 8 बजे से 10.15 बजे तक हिंदी और अंग्रेजी भाषा में पेपर होगा। फिर दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी। इसी प्रकार 27 मई को सुबह 8 बजे से 10:15 बजे तक एप्टीट्यूड टेस्ट और दोपहर 2 बजे से 4:15 बजे तक विज्ञान (गणित,भौतिकी एवं रसायन) की परीक्षा होगी।