Beauty Tips : निखार के लिए ये दो फेस पैक हैं बेहद असरदार, ऐसे करें इस्तेमाल….

Beauty Tips : निखार के लिए ये दो फेस पैक हैं बेहद असरदार, ऐसे करें इस्तेमाल….

May 24, 2023 Off By NN Express

Beauty Tips: चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हम न जाने कितने ही तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, पॉर्लर के महंगे-महंगे ट्रीटमेंट्स लेेते हैं लेकिन फिर भी कई बार मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता, तो अगर आप भी ये तमाम तरह के उपाय ट्राई करके थक चुके हैं.

तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बस दो ऐसे नेचुरल इंग्रेडिएट्स, जिनके इस्तेमाल से आपको हफ्ते भर में ही चेहरे पर नेचुरल ग्लो नजर आने लगेगा। साथ ही ये फेस पैक स्किन से जुड़ी कई समस्याएं भी दूर करने में असरदार हैं फिर चाहे वह ड्रायनेस हो, कील-मुंहासे या फिर जिद्दी दाग-धब्बे। तो आइए जानते हैं इनके बारे में और साथ ही कैसे करना है इनका इस्तेमाल। 

1. केसर 

ग्लोइंग स्किन के लिए केसर बहुत ही फायदेमंद है। तो इसके लिए आपको चाहिए

केसर, शहद -1 चम्मच

इस्तेमाल करने का तरीका

– 1 चम्मच शहद में थोड़ा सा केसर डालें।

– केसर को कुछ देर शहद में भिगने दें।

– सबसे पहले चेहरे और गर्दन पर केसर का पेस्ट लगाएं।

– फिर 10 मिनट बाद फेस क्लीन कर लें।

– ध्यान रहे चेहरे को साफ करने के लिए फेस वॉश का इस्तेमाल न करें।

– इस पेस्ट को हफ्ते में 2-3 बार चेहरे पर जरूर लगाएं।

2. संतरे के छिलका  

गुलाब जल – 2 चम्मच, संतरे के छिलके- थोड़े से

इस्तेमाल का तरीका

– सबसे पहले संतरे के छिलके को मिक्सी में पीस लें।

– अब इसमें 2 चम्मच गुलाब जल डालें।

– इसे अच्छे से मिला लें।

– इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ देर तक हल्के हाथों से स्क्रब करें।

– इससे डेड स्किन रिमूव हो जाएगी।

– कम से कम 3-5 मिनट तक चेहरे को रब करने के बाद त्वचा को साफ कर लें।

– इस पेस्ट को हफ्ते में 3 बार चेहरे पर लगाएं और निखार देखें।

तो ट्राई करें ये फेस पैक्स और देखें इनका इंस्टेंट रिजल्ट।