KORBA : RKTC के ऑफिस में चली गोली, फेंका धमकी भरा पर्चा… आरोपियों की खोजबीन शुरू

KORBA : RKTC के ऑफिस में चली गोली, फेंका धमकी भरा पर्चा… आरोपियों की खोजबीन शुरू

October 1, 2022 Off By NN Express

कोरबा, 01 अक्टूबर । कोयला ट्रांसपोर्ट व ठेका कंपनी से जुड़ी आरकेटीसी कंपनी के कार्यालय में गोली चला कर पर्चा फेंकने की घटना की सनसनी फैल गई। बाइक में आए बदमाश ने सड़क से ही बाइक में ही बैठ कर गोली चलाई और फरार हो गया। पर्चे में झारखंड का अमन साहू गैंग का उल्लेख है। धमकी दी गई है कि गैंग को मैनेज किए बिना कोई भी काम झारखंड में करने से इसका अंजाम मौत होगा। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले टीपी नगर में आरकेटीसी कंपनी की कार्यालय संचालित है। शुक्रवार को शाम करीब छह बजे बाइक में पहुंचे एक बदमाश ने कार्यालय के कांच में फायरिंग किया। इसके साथ ही एक पर्चा कार्यालय के सामने फेंक कर भाग निकला। गोली की आवाज से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। उस समय कार्यालय के सामने रिसेप्शनिस्ट श्रद्धा बैठी हुई थी और अन्य कर्मचारी अंदर काम कर रहे थे।

सभी गोली चलने पर बेहद घबरा गए। गोली चलने से कांच टूट गई, पर सुखद संयोग यह रहा कि किसी को गोली लगी नहीं। इस घटना की सूचना सीएसईबी पुलिस चौकी को दी गई और तत्काल मौके पर प्रभारी नवल साव पहुंचे। इस बीच जानकारी मिलने पर कोरबा सीएसपी योगेश साहू व कोतवाली टीआइ रूपक शर्मा मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से गोली का खाली खोखा बरामद किया गया है। प्रथम दृष्टया इस मामले को पुलिस कोयला विवाद से जोड़ कर देख रही। गोली चलाने वाले आरोपित के तार भी झारखंड से जुड़े होने की आशंका है। कोरबा सीएसपी योगेश साहू ने बताया कि घटना के तत्काल बाद न केवल कोरबा जिले में बल्कि आसपास के जिले में भी आरोपित की तलाश में नाकेबंदी की गई है। झारखंड में चल रहे कोयला कारोबार के विवाद पर धमकी भरा पत्र फेंका गया है। इस मामले में कोरबा एसपी संतोष सिंह ने बताया कि आरकेटीसी कंपनी के कार्यालय में गोली चलने की सूचना मिली है, पुलिस ने आरोपित की तलाश में नाकेबंदी की गई है। जल्द ही मामले की जांच कर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।