द केरल स्टोरी के इस सीन को करने में सोनिया बलानी को हुई थी परेशानी, रिलीज के बाद मिली धमकियां

द केरल स्टोरी के इस सीन को करने में सोनिया बलानी को हुई थी परेशानी, रिलीज के बाद मिली धमकियां

May 21, 2023 Off By NN Express

सिनेमाघरों में इन दिनों धूम मचा रही ‘द केरल स्टोरी’ की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही। फिल्म को जिसने भी देखा, सभी ने कहानी की तारीफ की। यह मूवी लड़कियों के धर्मांतरण को दिखाती है, जिन्हें हिंदू से मुसलमान में कन्वर्ट करने का काम आसिफा करती है। आसिफा का रोल सोनिया बलानी ने प्ले किया है। उन्होंने इस ग्रे शेड कैरेक्टर को बखूबी पर्दे पर उतारा है। हालांकि, जिस तरह का रोल है, उसके लिए तारीफों के बजाय उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

आसान नहीं था आसिफा बनना

हाल ही में इंटरव्यू में सोनिया ने बताया कि यह रोल प्ले करना उनके लिए कितना चैलेंजिंग था। वह फिल्म की सक्सेस से खुश तो हैं, लेकिन उसे सेलिब्रेट करने के मूड में बिल्कुल नहीं हैं। आसिफा ग्रे शेड कैरेक्टर है, जो अपनी बाकी दोस्तों को हिंदू धर्म के खिलाफ भड़काकर उन्हें मुसलमान बनाने का प्रयास करती है, और इसमें कामयाब भी हो जाती है।

उन्होंने कहा कि ‘द केरल स्टोरी’ की फिल्मिंग के दौरान उन्हें इस रोल को करना उनके लिए आसान नहीं था। यह वह रोल था, जहां उन्हें हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ बात करनी थी।

किस सीन ने किया सबसे ज्यादा परेशान?

सोनिया ने बताया कि एक सीन में उन्हें में अपनी को-स्टार को कहना था ‘थूक कर आना।’ यह सीन उस को-स्टार को अपने रील लाइफ पिता के साथ करना था। कहने को तो यह सीन सिर्फ फिल्म के लिए था, लेकिन सोनिया के लिए यह इतना आसान नहीं था। उन्होंने बताया कि आसिफा का सुसाइड करना और बाकी सब उनके दिमाग में इस कदर घुस गया था कि, घर आने के बाद भी वह उसी माइंडसेट में रहती थीं। उनकी एनर्जी में काफी बदलाव देखे गए थे।

फिल्म रिलीज के बाद मिले ढेरों हेट कमेंट्स

आसिफा’ स्वार्थ और चालाकी से भरा कैरेक्टर है। सोनिया बलानी ने बताया कि ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज के बाद उन्हें एक या दो नहीं, बल्कि बहुत सारे हेट कमेंट्स मिले। सोशल मीडिया पर उन्हें धमकियां दी गईं, जिनसे वह काफी डर गई थीं। सोनिया ने कहा कि लोग बहुत सेंसेटिव हो गए हैं। धमकियां मिलने के बाद उन्होंने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था। सोनिया ने कहा कि जो कुछ भी हो, उनकी फैमिली ने कभी उनका साथ नहीं छोड़ा।