मेथी के पराठे, थेपले और सब्जी से अलग इस बार बनाएं ‘मेथी मीनार’, हेल्दी स्नैक्स के तौर पर करें एंजॉय

मेथी के पराठे, थेपले और सब्जी से अलग इस बार बनाएं ‘मेथी मीनार’, हेल्दी स्नैक्स के तौर पर करें एंजॉय

May 21, 2023 Off By NN Express

विधि :

– तेल, हींग और तिल को छोड़कर बाकी सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं। अगर जरूरत लगे तो 2-3 टीस्पून पानी डालकर थाली में फैलने लायक मिश्रण बना लें।
– अबएख थाली को जरा सा तेल से चिकना करके मिश्रण को 1/2 इनच की मोटी परत में फैला दें।
– अब इसे 10 मिनट के लिए मीडियम आंच में भाप पर पका लें। ठंडा होने पर मनचाहे टुकड़ों में काट लें।
– कड़ाही में सरसों तेल गरम होने पर गैस कम करके हींग डालें। फिर इन टुकड़ों को डालकर उलट-पलट कर हल्का सुनहरा होने पर गैस बंद कर दें और उस पर मिश्रण को अच्छी तरह फैला दें।
– तैयार है मेथी मीनार की यह टेस्टी और आसान रेसिपी।