Dhamtari News : सोने का लॉकेट चोरी करने वाला शख्स गिरफ्तार

Dhamtari News : सोने का लॉकेट चोरी करने वाला शख्स गिरफ्तार

May 21, 2023 Off By NN Express

धमतरी, 21 मई । अर्जुनी पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा चोरी एवं अन्य अपराधों के मामले में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। जिसे पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अर्जुनी द्वारा चोरी संबंधी मामलों में लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी तारतम्य में पुलिस की पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबीर सूचना मिला की एक के द्वारा अपने चोरी के सम्पति मोटर सायकल/ सोने का जेवर रखा है एवं बिक्री करने के लिये के लिये ग्राहक तलाश कर रहा है।

ग्राम पोटियाडीह मौका पहुँचकर आरोपी नारायण बंजारे को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर माल मशरूका के संबध में धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत् मेमोरडम कथन लिया गया आरोपी द्वारा कथन में बताया कि 2 फ़रवरी को दिन में खुले स्थान ग्राम नहर पर जिला बालोद से मोटर सायकल क्रमांक सी०जी०-07 एलसी 4867 को चोरी करना एवं 18 मई को दिन 1.00 बजे से 2.00 बजे के मध्य ग्राम अरकार के बीच बस्ती के एक महिला के पर जिला बालोद में घुसकर कमरा के अन्दर से रखे पेटी के अन्दर से सोने के एक नग लॉकेट, 06 नग सोने का गेहूं दाना 11 नग सोने का बटरा दाना एवं एक जोड़ी ने के एक जोडी सोने का टास एवं नगदी रकम 400/- रुपये चोरी करना एवं चोरी के सोने में से एक नग का टॉप्स ग्राम पोटियाडीह में कही गिर जाना एवं खोजने पर नही मिलना बताया तत्पश्चात एक सोने का टाप्स नहीं मिलने के संबंध में आरोपी के बताये स्थान द्वारा पोटियाडीह में पतासाजी किया गया नहीं मिलने से मौके पर तालाशी पंचनामा तैयार किया गया.

माल मशरुका के संबध में धारा 91 दप्रस० का नोटिस दिया जो कोई कागजात पेश नहीं करने पर उक्त माल मशरुका चुराई हुई संपति होने के संदेह के आधार पर आरोपी नारायण बजारे से सोने के एक नग लॉकेट वजनी करीबन 0.950 मिलीग्राम 1850/- रुपये नग सोने का दोना वजन करीबन 1 ग्राम 900- मिलीग्राम कि० 6000/- रुपये 11 नग सोने का पटरा थाना वजनी करीबन 0.490 मिली ग्राम विo 1500/- रूपये एवं एक जोडी सोने का रंग एयरिंग 04 ग्राम किमती 13000/- रूपये, एक नग सोने का दाम वजनी करीबन 1 ग्राम 150/- मिली ग्राम किए 3400/- रुपये कुल सोने का वजन 3 ग्राम 480 मिली ग्राम किमती 25750/- रूपये छोटे लाल पर्स में रखे हुए एवं मोटर सायकल काले रंग का बजाज मोटर सायकल सी.टी.100 क्रमांक सीजी-07एलसी-47 जिसका इंजन नं० DUMBMJ23914 चेचिस नं०MD-2DDDUZZMW15407 एवं 20000/- रूपये नगदी रकम 400/- रूपया कुल जुमला 46150/- रुपये को जप्त कर पुलिस द्वारा कब्जा में लिया गया।

नाम आरोपी – नारायण बंजारे पिता स्व. देवनंदन बजारे उस 49 वर्ष निवासी दानी टोला धमतरी,जिला धमतरी (छ.ग.)