शाला अवधि में शिक्षकों तथा कर्मचारियों के अन्यत्र घूमते पाए जाने पर होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही – BEO सतीश प्रकाश सिंह

शाला अवधि में शिक्षकों तथा कर्मचारियों के अन्यत्र घूमते पाए जाने पर होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही – BEO सतीश प्रकाश सिंह

September 30, 2022 Off By NN Express

नगरी-धमतरी, 30 सितम्बर। वनांचल विकासखंड नगरी के स्कूलों में शैक्षणिक कसावट लाने के निरंतर प्रयास किये जा रहे है | इस कड़ी में विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने शाला अवधि में शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों के अन्यत्र घूमते पाए जाने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश जारी किये है | आदिवासी विकासखंड नगरी के विभिन्न शालाओं में पदस्थ शिक्षकों एवं कर्मचारियों के द्वारा शाला अवधि में शिक्षकीय कार्य छोड़कर अन्यत्र घुमने की शिकायत विकासखंड शिक्षा कार्यालय नगरी को प्राप्त होने पर बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश सिंह ने तत्काल अपने संज्ञान में लेते हुए विकासखंड नगरी स्थित समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य, समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयकों एवं समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठकों को पत्र जारी कर शालेय अवधि में शिक्षण कार्य न कर व्यर्थ अन्यत्र घूमते पाए जाने पर सम्बंधित शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्तावित किये जाने की चेतावनी दिए है | बी.ई.ओ. श्री सिंह ने समस्त प्राचार्य, समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयकों एवं समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठकों तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं को शासन की मंशा के अनुरूप वनांचल के विद्यार्थियों को निःशुल्क गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने कृत संकल्पित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए निर्देशित किये है |