Raigarh जिले में लू जैसे हालात, तीन दिनों में 3 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान

Raigarh जिले में लू जैसे हालात, तीन दिनों में 3 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान

May 15, 2023 Off By NN Express

रायगढ़ 15 मई । छत्तीसगढ़ में झुलसाने वाली गर्मी का दौर शुरू हो गया है। रायगढ़ में भी दोपहर की चिलचिलाती धूप अब चुभने लगी है। गर्म हवाओं ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है। प्रदेश में चक्रवात का असर कम होते ही मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। स्टील सिटी रायगढ़ में भी सोमवार को सामान्य से दो डिग्री तापमान बढ़ा हुआ है।

इसके अलावा जांजगीर-चांपा, मुंगेली, कोरबा, सूरजपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, कांकेर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले में भी सुबह से 2 से 3 डिग्री टेंपरेचर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने कई जिलों में लू जैसे हालात बनने की भी चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार, फिर उत्तर-पश्चिमी हवाओं का प्रभाव प्रदेश में बढ़ गया है। इसलिए तापमान में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है।

आने वाले दिनों में पड़ेगी भीषण गर्मी

प्रदेश में आने वाले दिनों में भीषण गर्मी के हालात बनने वाले हैं। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी हवाओं की वजह से कई जिलों में लू जैसे हालात बनेंगे। अगले दिन दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री बढ़ने की आशंका है। हवा शुष्क रहेगी इसलिए बारिश के भी आसार नहीं है। हांलाकि इस दौरान अगर आने वाले दिनों में कोई सिस्टम बना तो प्रदेश में बारिश भी हो सकती है।