इनकम टैक्स विभाग के रडार पर आया Netflix, करोड़ों की टैक्स हेराफेरी का है मामला….

इनकम टैक्स विभाग के रडार पर आया Netflix, करोड़ों की टैक्स हेराफेरी का है मामला….

May 12, 2023 Off By NN Express

इनटैक्स विभाग ने करोड़ों रुपए की टैक्स हेराफेरी के मामले में नेटफ्लिक्स को अपने रडार पर ले लिया है. जिससे नेटफ्लिक्स को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है. इनकम टैक्स विभाग के अफसरों ने आंकलन वर्ष 2021-22 में भारत में नेटफ्लिक्स की परमानेंट स्थापना के लिए लगभग 55.25 करोड़ रुपए (6.73 करोड़ डॉलर) की आय का क्रेडिट दिया है. भारत में नेटफ्लिक्स की इनकम पर टैक्स लगाने के लिए आयकर विभाग सख्त कदम उठा रहा है. क्योंकि नेटफ्लिक्स पर करोड़ों रुपए की टैक्स हेराफेरी का आरोप लगा है.

दरअसल, यह पहला मौका है जब भारत ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स सर्विस मुहैया कराने वाली विदेशी डिजिटल कंपनियों पर टैक्स लगाएगा. आयकर अधिकारियों के इस कदम के पीछे तर्क यह है कि नेटफ्लिक्स ने अपनी स्ट्रीमिंग सेवाओं के लिए सहायता प्रदान करने के लिए अपने कुछ कर्मचारियों और इन्फ्रास्ट्रक्चर को भारत में मूल युनिट से भर्ती किया है. इसने भारत में एक स्थापना की है, जो बदले में टैक्स के लिए एक दायित्व बनाता है.

कंपनियों को नोटिस दे रहा आईटी विभाग

नए वित्तीय वर्ष के लिए आईटीआर भरने फॉर्म आ गए हैं. इनकम टैक्स रिटर्न भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं आयकर विभाग पिछले कुछ सालों के रिटर्न का छानबीन कर कंपनियों को नोटिस दे रहा है. कहीं आपको भी इनकम टैक्स विभाग का मिला है तो ध्यान दे कि समय पर अपना टैक्स चुका दें नहीं तो आयकर विभाग आपके लिए कई परेशानियां खड़ी कर सकता है. इससे पहले आपको जान लेना चाहिए कि आपको टैक्स नोटिस क्यों मिल रहे हैं.

नेटफ्लिक्स ने इस बात से किया इनकार

बता दें कि इनकम टैक्स विभाग का यह कदम डिजिटल इकोनॉमी को रेग्युलेट करने के भारत के प्रयासों का हिस्सा है और यह सुनिश्चित करता है कि विदेशी कंपनियां देश में अर्जित राजस्व पर टैक्स का भुगतान करें. भारत सरकार पिछले कुछ समय से एक डिजिटल टैक्स की शुरुआत पर चर्चा कर रही है, और नेटफ्लिक्स के खिलाफ इस कार्रवाई को अन्य विदेशी डिजिटल कंपनियों के भविष्य के टैक्सेशन के परीक्षण मामले के रूप में देखा जा सकता है.