CG Weather Update : गर्मी का कहर जारी, पारा 45 डिग्री के करीब पहुंचा, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

CG Weather Update : गर्मी का कहर जारी, पारा 45 डिग्री के करीब पहुंचा, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

May 12, 2023 Off By NN Express

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी व उमस बढ़ती जा रही है और तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान एआरजी सक्ती में 44.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाल सात से आठ दिन और तपाने वाले होंगे। 19 मई के बाद ही मौसम का मिजाज थोड़ा बदलेगा और हल्की राहत की उम्मीद है।

गुरुवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा। दोपहर की चिलचिलाती धूप अब चुभने लगी है और गर्म हवाओं की वजह से उमस में भी बढ़ोतरी होने लगी है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि शुक्रवार से तो और तपिश वाले दिन शुरू होंगे। हालांकि अभी भी रायपुर सहित कई क्षेत्रों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से कम है।

आइसक्रीम, कोल्ड्रिंक्स की मांग बढ़ी

गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम रहा। गर्मी बढ़ते ही अब ठंडे पेय पदार्थों के साथ ही आइसक्रीम, कोल्ड्रिंक्स की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है। कारोबारियों का कहना है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष इनका कारोबार काफी ज्यादा होगा।

-रायपुर का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा।

– कांकेर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर व सुकमा जिले में कुछ क्षेत्रों में अंधड़ व बारिश की संभावना।

यह रहा तापमान

रायपुर 40.4 25.1

बिलासपुर 41.2 24.2

जगदलपुर 38.0 23.8

अंबिकापुर 38.3 21.8 ।