जांच एजेन्सियों का दुरूपयोग कर रही है केन्द्र सरकार – कांग्रेस

जांच एजेन्सियों का दुरूपयोग कर रही है केन्द्र सरकार – कांग्रेस

May 11, 2023 Off By NN Express

0 जिले के कांग्रेसियों ने किया केन्द्र की भाजपा सरकार और ई.डी. का पुतला दहन

जांजगीर-चाम्पा, 11 मई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी और प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देश पर आज नगर के कचहरीचौक में जिला कांग्रेस कमेटी और जिला युवा कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम प्रभारीद्वय विवेक सिसोदिया एवं प्रिंस शर्मा के संयोजकत्व में जिले के कांग्रेसियों द्वारा ई.डी. और केन्द्र की भाजपा सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुये भारी संख्या में उपस्थित पुलिसबल की उपस्थिति में ई.डी. और केन्द्र की भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया।

कांग्रेसियों ने केन्द्रीय जांच एजेन्सियों ई.डी. और सी.बी.आई. द्वारा कांग्रेसी नेताओं को टार्गेट में लेकर राजनैतिक विद्वेष के चलते की जा रही एकतरफा कार्यवाही की निन्दा करते हुये कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा सरकारी तंत्र का दुरूपयोग और अपनी राजनैतिक रोटी सेंकने के लिये कांग्रेस के नेताओं की छवि खराब करने और उनके राजनैतिक दमन के लिये ई.डी. का एक हथियार के रूप में इस्तेमाल करना लोकतंत्र को समाप्त कर एक तानाशाह शासन के रूप में प्रदर्शित करता है।

प्रदेश की भूपेश बघेल नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यों की सफलता से भाजपा के
नेताओं के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है इसलिये केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा केन्द्रीय जांच एजेन्सी ई.डी. के माध्यम से कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को झूठे मामलो के फंसाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की छत्तीसगढ़िया सरकार को बदनाम करने का षड़ियंत्र रचा जा रहा है जो निन्दनीय है। भाजपा के ईशारे पर ई.डी. कांग्रेसियों पर लगातार दबाव डाल रही है इससे कांग्रेसी खरने वाले नहीं है और छत्तीसगढ़ में भाजपा की ई.डी. गिरी नहीं चलेगी। कांग्रेसियों ने ई.डी. रो प्रश्न किया है कि यदि आर्थिक अनियमितताओं के मामले में व इतनी सजग है तो छ. ग. में पूर्ववर्तीभाजपा सरकार के मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनकी टीम के द्वारा किये गये नान घोटाले की जांच ई.डी. क्यों नहीं करती।

इस दौरान प्रमुख रूप से वरिष्ठ इंका नेता दिनेश शर्मा, गुलजार सिंह, श्रीमती मंजू सिंह, प्रवीण पाण्डेय, रमेश पैगवार, नगर पालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल, हरप्रसाद साहू, एल्डरमेन रफीक सिद्धिकी, हीरा महाराज, ब्यास कश्यप, श्रीमती हेमलता राठौर, गिरधारी यादव,गोपाल गुलशन सोनी, ऋषिकेश उपाध्याय, अजीत सिंह राणा, पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, शत्रुहनदास महंत,
उत्तम पाटले. महारथी बघेल, परमेश्वर निर्मले विधानसभा अध्यक्षद्वय पंकज शुक्ला व जशमीत सिंह गांधी, आकाश तिवारी, भोलू यादव पार्षद देव गढ़ेवाल, राजा सिद्धिकी, रोमा भारद्वाज, महारथी बघेल, श्रीमती सीमा राजू शर्मा, श्रीमती नीशू राठौर, दिनेश महंत, देवकुमार पाण्डेय, अमित यादव, राजा खान, अजय निर्मलकर, शुभांकर सिंह, गुड्डू पठान, अनिल राठौर, संतोष दुबे, गोविन्दा परमहंश, नरसिम्हा मनहरण यादव, रामखिलावन राठौर, दुष्यंत यादव, रवि शर्मा, अमन कश्यप, राकेश कहरा, प्रशांत सिंह, सौरभ सिंह, अविनाश साहू, राजेश भारद्वाज, विनोद डहरिया, राहुल भारद्वाज,अशोक भारद्वाज, मिथुन राठौर, भोला राठौर, भूपेन्द्र यादव, जय सेवायक, ओमप्रकाश, अमित सोनी, अशोक रात्रे, विनोद चक्रवर्ती, आलोक यादव, पुष्पेन्द्र गढ़ेवाल, रिंकू गढ़ेवाल, छवि किरण, राजा सोनवान, नर्मदा पैगवार, सरवन भवानी, समीर कुमार, सरोज रावत, विकास सोनवान, अरविंद सिंह,
जीवनलाल, रमेश प्रजापति, हरीश केंवट, दिनेश केंवट, अनिल राठौर, राज राठौर, भुवनेश्वर साहू, नंदकिशोर साहू, नंदलाल साहू, प्रदीप राठौर सहित सैकड़ों की तादात में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।