CG Board Result Update: 25 मई तक कर सकते है पूनर्मूल्यांकन और उत्तरपुस्तिका जाँच के लिए आवेदन

CG Board Result Update: 25 मई तक कर सकते है पूनर्मूल्यांकन और उत्तरपुस्तिका जाँच के लिए आवेदन

May 11, 2023 Off By NN Express

रायपुर,11 मई । Application for revaluation and answer sheet checking start: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10 मई यानी कि कल 10वीं-12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. बोर्ड परीक्षा में 6 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए. लाखों छात्रों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की. अब ऐसे परीक्षार्थी जो अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं है उनको बोर्ड ने एक मौका दिया है.

Application for revaluation and answer sheet checking start; दरअसल, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा परीक्षा परिणाम 10 मई को अधिकारिक वेबसाइट www.cgbse nic.in पर जारी किया। परीक्षार्थी अब 15 दिन के अन्दर यानी 25 मई तक पुनर्गणना/पूनर्मूल्यांकन/उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति अवलोकन के लिए आवेदन कर सकते है।

बोर्ड की और से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, परीक्षार्थी उक्त प्रक्रिया के लिये निर्धारित प्रारुप मण्डल वेबसाइट www.cgbse nic.in से प्राप्त कर जिला, तहसील एवं विकासखण्ड के अग्रेषण संस्थाओ में निर्धारित शुल्क के साथ जमा कर सकता है या परीक्षार्थी स्वयं मण्डल वेबसाइट www.cgbse nic.in से ऑनलाइन भी कर सकता है। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जायेंगे।

जो छात्र पूरक है और पुनर्गणना / पूनर्मूल्यांकन / उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति अवलोकन हेतु आवेदन किया है वे छात्र पूरक परीक्षा के लिये परीक्षा आवेदन फार्म भर सकते है, उन्हे पृथक से पूरक परीक्षा फार्म भरने का समय नही दिया जावेगा ।