प्रदेश के कई इलाकों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट

प्रदेश के कई इलाकों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट

September 30, 2022 Off By NN Express

रायपुर ,30 सितम्बर । बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन की वजह से छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में तेज हवाएं चलने के साथ बारिश की गतिविधियां तेज होंगी। मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी कि कोलकाता में बारिश की गतिविधियां शुरू हो गई हैं। साइक्लोन के कारण तेज हवाओं के चलने से और अधिक बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विशेषज्ञों ने खाड़ी में हलचल देखी है। माना जा रहा है कि समुद्र में ऊपरी हवा का चक्रवात और अक्टूबर के पहले सप्ताह तक तेज बारिश हो सकती है। इससे छत्तीसगढ़ में वर्षा की संभावना जता दी गई है।

अभी खाड़ी में कोई सिस्टम नहीं होने के कारण प्रदेश के कुछ क्षेत्र विशेष खासकर बस्तर, सरगुजा व बिलासपुर संभाग में ज्यादा बारिश हो रही है। रायपुर व दुर्ग संभाग में काफी कम पानी बरसा है। अक्टूबर के पहले सप्ताह तक पूरे प्रदेश में बारिश की सक्रियता दिखेगी।