IPL 2023: Shikhar Dhawan ने हासिल किया बड़ा मुकाम, Virat Kohli के स्‍पेशल क्‍लब में हुए शामिल

IPL 2023: Shikhar Dhawan ने हासिल किया बड़ा मुकाम, Virat Kohli के स्‍पेशल क्‍लब में हुए शामिल

May 9, 2023 Off By NN Express

पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान शिखर धवन ने सोमवार को आईपीएल 2023 के 53वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अर्धशतक जमाकर विशेष उपलब्धि हासिल की। धवन ने अपने आईपीएल करियर का 50वां अर्धशतक पूरा किया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने केकेआर के खिलाफ 47 गेंदों में 9 चौके और एक छक्‍के की मदद से 57 रन बनाए।

शिखर धवन आईपीएल इतिहास में 50 या ज्‍यादा अर्धशतक जमाने वाले तीसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं। दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान डेविड वॉर्नर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली इससे पहले यह कमाल कर चुके हैं। वॉर्नर के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्‍यादा अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

वॉर्नर का धांसू रिकॉर्ड
डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में अब तक 57 अर्धशतक जमाए हैं। वहीं विराट कोहली और शिखर धवन दोनों के 50-50 अर्धशतक हैं। वैसे, शिखर धवन आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने बल्‍लेबाज भी हैं। धवन ने अब तक 35.93 की औसत और 127.16 के स्‍ट्राइक रेट से 6593 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 50 अर्धशतक शामिल हैं।

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। कोहली ने 7043 रन बनाए हैं। डेविड वॉर्नर इस लिस्‍ट में 6211 रन के साथ तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। मौजूदा सीजन की बात करें तो पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान शिखर धवन ने 11 मैचों में 58.16 की औसत और 143.62 के स्‍ट्राइक रेट से 349 रन बनाए हैं। उन्‍होंने इस दौरान तीन अर्धशतक जमाए।

पंजाब को मिली शिकस्‍त
मैच की बात करें तो पंजाब किंग्‍स ने कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 179 रन बनाए। जवाब में केकेआर ने आखिरी गेंद पर पांच विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। इस जीत के साथ ही केकेआर प्‍वाइंट्स टेबल में पांचवें स्‍थान पर पहुंची जबकि पंजाब की टीम सातवें स्‍थान पर काबिज है।