Hair Care Tips: टूटते-गिरते और झड़ते बालों से हैं परेशान, तो चावल से बना ये होममेड हेयर टॉनिक होगा फायदेमंद

Hair Care Tips: टूटते-गिरते और झड़ते बालों से हैं परेशान, तो चावल से बना ये होममेड हेयर टॉनिक होगा फायदेमंद

May 8, 2023 Off By NN Express

Hair Care Tips: इन दिनों तेजी से बदलती लाइफस्टाइल का हमारी सेहत पर गहरा प्रभाव पड़ने लगा है। खानपान के प्रति लापरवाही और रोज की भागदौड़ की वजह से लोगों का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य काफी प्रभावित होने लगा है। इतना ही नहीं, इन बदलावों का हमारी सेहत के साथ ही त्वचा और बालों पर भी बुरा असर पड़ता है। यही वजह है कि आजकल कई लोग बालों से जुड़ी समस्याओं से परेशान हैं। टूटते-गिरते और झड़ते बालों की वजह से अक्सर लोगों की खूबसूरती कम होने लगती है।

ऐसे में इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लोग केमिकल युक्त हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जो कई बार साइड इफेक्ट्स की वजह हानिकारक हो सकते हैं। अगर आप भी बालों से जुड़ी इन समस्याओं से परेशान हैं, तो होममेड हेयर टॉनिक की मदद से इन समस्याओं से निजात पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस हेयर टॉनिक को बनाने का तरीका-

सामग्री

  • आधा कप चावल
  • तीन चम्मच मेथी दाना

ऐसे तैयार करें हेयर टॉनिक

  • हेयर टॉनिक बनाने के लिए सबसे पहले चावल और मेथी दाना अच्छे से धो लें।
  • अब इन दोनों को एक ग्लास पानी में भिगोकर तीन-चार घंटे के लिए रख दें।
  • इसके बाद एक बर्तन में मेथी और चावल अलग-अलग उबलने के लिए रख दें।
  • पांच मिनट तक उबलने के बाद दोनों को छानकर इनका पानी अलग कर दें।
  • जब पानी ठंडा हो जाए, तो एक बर्तन में इन्हें मिलाकर अच्छी तरह से फेंट लें।
  • बस तैयार है बालों के लिए मेथी और चावल से बना होहमेड हेयर टॉनिक।

हेयर टॉनिक इस्तेमाल करने का तरीका

  • हेयर टॉनिक इस्तेमाल करने के लिए एक दिन पहले या तीन-चार घंटे पहले बालों को कर लें।
  • बाल सूख जाने के लिए उंगलियों या हेयर डाई ब्रश से टॉनिक को स्कैल्प और बालों की जड़ों में लगाएं।
  • इसके बाद इस टॉनिक को अपने बालों की लंबाई से टिप तक पूरा लगाएं।
  • इस टॉनिक से अपने बालों और स्कैल्प की दस मिनट तक से मसाज करें।
  • इसके बाद इसे आधा घंटा बालों तक लगे रहने दें और बाद में सादे पानी से हेयर वॉश कर लें।

होममेड हेयर टॉनिक के फायदे

  • मेथी और चावल से बने इस हेयर टॉनिक की मदद से बालों का टूटना-झड़ना कम होता है।
  • इस टॉनिक को लगाने से आपके बाल जड़ से मजबूत होते हैं।
  • इसके इस्तेमाल से बालों का रूखापन भी दूर होता है।
  • इस हेयर टॉनिक को लगाने से आपके बाल शाइनी और सिल्की बनते हैं।
  • अगर आप डैंड्रफ या दोमुंहे बालों से परेशान हैं, तो भी इस टॉनिक का इस्तेमाल फायदेमंद होगा।