वकील बताकर लड़कियों को फंसाने वाला युवक गिरफ्तार
May 8, 2023राजस्थान, 08 मई । आज के दौर में हर कुछ डिजिटल हो चला है और अब तो लोग जीवनसाथी भी ऑनलाइन ही ढूंढने लग गए हैं. यदि आपके परिवार में भी किसी सदस्य की शादी वेबसाइट के जरिए रिश्ता तय करने की तैयारी है, तो जरा सावधान हो जाएं. क्योंकि जयपुर पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को पकड़ा है जो देश के कई राज्यों में अब तक करीब 50 लड़कियों को मैट्रिमोनियल साइट्स से फंसा चुका है और उन्हें झांसे में लेकर लाखों की ठगी भी कर चुका है. आरोपी युवक मैट्रिमोनियल साइट्स पर युवतियों से संपर्क कर खुद को बड़ा बिजनेसमैन बताता था. शादी का झांसा देकर लड़की से मिलने आता था और फिर चोरी करके भाग निकलता था.
राजस्थान पुलिस ने हरियाणा के अंबाला निवासी आरोपी सैयद शाह खावर अली को अब गिरफ्तार किया है. दरअसल, बीती 6 मई को सांगानेर की एक पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मैट्रिमोनियल साइटस पर उसने अपनी शादी के लिए लड़का ढूढने के लिए अपना बायोडाटा डाल रखा था. चैट पर सैयद शाह खावर अली ने खुद को सुप्रीम कोर्ट का एडवोकेट बताया और सिंगापुर में अपना बिजनेस होने की जानकारी दी. उसके बाद दोनों के बीच बातचीत हुई और 27 अप्रैल को लड़की से मिलने जयपुर आया. युवक अलग-अलग बहाने बनाकर उसके फ्लैट पर रुका रहा और जाते वक्त मौका पाकर सोने के आभूषण और महंगी घड़ी चुराकर ले गया.
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एक टीम बनाई और लगातार पीछा कर सैयद शाह खावर अली को डिटेन कर जयपुर ले आई. जहां पुलिस पुछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया. यही नहीं, पुलिस पूछताछ में शातिर सैयद शाह खावर अली ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. आरोपी ने बताया कि वह मैट्रिमोनियल की अलग-अलग साइट्स पर हाईप्रोफाइल बनकर खुद का बायो डाटा अपलोड कर लड़कियों से जान पहचान बढ़ाता था. उसके बाद बातचीत कर उनको शादी का झांसा देकर रुपए ठग लेता था. यही नहीं, लड़कियों का यौन शोषण भी करता था.
या फिर घर पर लड़की देखने के बहाने मिलने आता और जेवरात को नया बनवाने का लालच देकर फरार हो जाता था. इसके बाद अपने मोबाइल का नंबर बदलकर लेता था. शातिर आरोपी अपने पुराने पते लाजपत नगर दिल्ली के एड्रेस पर नई सिम जारी करवा लेता था, जिससे पहचान छिप जाती थी और पुलिस की पकड़ में भी नहीं आ पाता था. यहीं नहीं, आरोपी सैयद शाह खावर अली ने बताया कि 3- 4 माह में अलग अलग लड़कियों से मैट्रिमोनियल साइट्स पर संपर्क में रहकर अपना मकसद पूरा करता था.
अब तक दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड और राजस्थान की 50 के करीब लड़कियों को निशाना बना चुका है. आरोपी के खिलाफ शादी का झांसा देकर रुपये ऐंठना और यौन शोषण करना या लड़की के घर में चोरी करके फरार हो जाने की शिकायतें अलग-अलग थानों में दर्ज भी हैं. इससे पहले भी आरोपी की एक लड़की से बातचीत हुई थी, जिसे शादी का झांसा देकर मिलने के बहाने होटल में बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. उस मामले में भी आरोपी को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.