OPS या NPS चुनने के लिए आखिरी मौका आज: नहीं चुने तो ये योजना हो जाएगी लागू….
May 8, 2023रायपुर,08 मई I CG OPS And NPS Latest News: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए पेंशन योजना OPS और NPS का विकल्प चुनने के लिए आज आखिरी मौका है. अभी तक 97% कर्मचारियों ने पेंशन योजना का विकल्प चुन लिया है. इस बार कोई भी विकल्प नहीं चुना तो एनपीएस लागू हो जाएगा।
CG OPS And NPS Latest News: कर्मचारियों को NPS या फिर OPS का चुनाव करना है। आपको बता दें कि, राज्य शासन ने 2004 के बाद नियुक्त सरकारी सेवकों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने का निर्णय लिया है।CG OPS And NPS Latest News: कर्मचारियों को NPS या फिर OPS का चुनाव करना है। आपको बता दें कि, राज्य शासन ने 2004 के बाद नियुक्त सरकारी सेवकों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि राज्य शासन ने 2004 के बाद नियुक्त सरकारी सेवकों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने का निर्णय लिया है। शासन ने सरकारी सेवकों को एनपीएस और ओपीएस में से किसी एक चयन करने के लिए पांच मार्च 2023 तक विकल्प भरने का समय दिया था। बाद में इस समय अवधि को आठ मई तक के लिए बढ़ाया गया था।