कांकेर : विक्षिप्त एक महिला और दो पुरुष को मानसिक रोग चिकित्सालय सेन्दरी भेजा गया

कांकेर : विक्षिप्त एक महिला और दो पुरुष को मानसिक रोग चिकित्सालय सेन्दरी भेजा गया

September 30, 2022 Off By NN Express

कांकेर, 30 सितम्बर । जिले के पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन पर उप पुलिस अधीक्षक पखांजुर धीरेंद्र पटेल, एसडीओपी पखांजुर रविकुजूर के पर्यवेक्षण तथा पखांजुर पुलिस निरीक्षक मोरध्वज देशमुख के मार्गदर्शन में गुरुवार को तीन विक्षिप्त रोगियों को मानसिक रोग चिकित्सालय भेजा गया। पखांजुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के मानसिक रोगियों को इलाज हेतु न्यायालय मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय पखांजुर की अनुमति पश्चात गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट कांकेर के न्यायालय में पेश कर आदेश प्राप्त कर एक महिला और दो पुरुष कुल तीन विक्षिप्त व्यक्तियों को उचित इलाज हेतु समाज सेवी धीरेंद्र मंडल के सहयोग एवं पखांजुर पुलिस की देख रेख में मानसिक रोग चिकित्सालय सेन्दरी बिलासपुर भेजा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त होकर यहां वहां घूम रहे थे जो विचित्र हरकत कर रहे थे, जिससे आमजन को परेशानी हो रही थी। पखांजुर क्षेत्र में ऐसे एक महिला और दो पुरुष कुल तीन व्यक्ति मिले जो मानसिक रूप से कमजोर हैं, जिन्हें पकड़कर पूछताछ करने पर स्पष्ट नाम पता नहीं बता पा रहे हैं, जिसका सिविल अस्पताल पखांजूर से डाक्टरी मुलाहिजा करवा करवाया गया। डॉक्टर द्वारा उक्त व्यक्तियों का मानसिक रूप से कमजोर होना बताते हुए उन्हें उचित इलाज हेतु मानसिक रोग चिकित्सालय सेन्दरी बिलासपुर भेजने अभिमत प्रदाय किया गया।