RAIPUR : अग्रसेन महाविद्यालय में पोषण आहार पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम

RAIPUR : अग्रसेन महाविद्यालय में पोषण आहार पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम

September 29, 2022 Off By NN Express

रायपुर, 29 सितम्बर । अग्रसेन महाविद्यालय पुरानी बस्ती में आज पोषण आहार के महत्व पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस समय केन्द्रीय महिला तथा बाल विकास मंत्रालय द्वारा देश भर में पोषण आहार के प्रति जागरूकता के लिए राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है. इसी के तहत महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना– एन.एस.एस. द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिला तथा बाल विकास विभाग की रायपुर में पदस्थ जिला कार्यक्रम अधिकारी शैल ठाकुर मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित थीं. उन्होंने गर्भवती महिलाओं के पोषण के साथ ही शिशु स्वास्थ्य और नियमित खान-पान के विषय में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि कुपोषण को दूर करने के लिए नियमित भोजन के अलावा पोषण आहार पर भी ध्यान देना जरुरी है. कार्यक्रम में एक अन्य वक्ता के रूप में आमंत्रित प्राकृतिक चिकित्सक नीलम नागवानी ने कहा पोषण आहार कि ज़रूरत पर सभी को ध्यान देने कि आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि यदि भोजन में विटामिन और प्रोटीन कि कमी होती है, तो इसे पोषण आहार से ही पूरा किया जा सकता है.

कार्यक्रम के आरंभ में स्वागत भाषण देते हुए महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ वी.के. अग्रवाल ने कहा कि पोषण आहार आज के भागमभाग वाले जीवन में पहले से भी ज्यादा आवश्यक हो गया है. प्राचार्य डॉ वहीँ प्राचार्य डा. युलेंद्र कुमार राजपूत तथा एडमिनिस्ट्रेटर प्रो. अमित अग्रवाल ने भी कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस. प्रभारी दीपिका अवधिया ने किया इस आयोजन में समाज कार्य विभाग के प्रमुख प्रो. मो रफीक तथा प्रो. रुकमणि अग्रवाल सहित एन.एस.एस. और समाज कार्य विभाग के समस्त विद्यार्थी शामिल हुए।