निजात अभियान के तहत् Sarkanda Police की लगातार कार्यवाही….अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाला 02 आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

निजात अभियान के तहत् Sarkanda Police की लगातार कार्यवाही….अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाला 02 आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

May 6, 2023 Off By NN Express

बिलासपुर, 06 मई I पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु “निजात” अभियान के तहत् कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब / गांजा बिक्री करने वालों की धरपकड़ हेतु मुखबीर तैनात किया गया है कि 05.05.2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि पत्रकार कालोनी के पास बिरकोना रोड में 02 व्यक्ति नीला रंग की स्कूटी वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं.

उक्त सूचना से अति अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस. पी. (सरकंडा ) श्रीमति पूजा कुमार को अवगत कराया जाकर उनके मार्ग दर्शन एवं दिशा निर्देश अनुसार थाना प्रभारी सरकंडा निरी. फैजुल होदा शाह के हमराह टीम तैयार कर पत्रकार कालोनी बिरकोना रोड में मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार रेड कार्यवाही कर 02 व्यक्तियों को पकड़कर पूछताछ किया जो अपना नाम नकुल यादव एवं अमान खान बताये जिनकी विधिवत् तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ कुल 8 किलो गांजा किमती 80000 /- रू. बरामद हुआ, जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक फैजुल होदा शाह, सहा. उप निरी. रमेश ध्रुव, प्र. आर. प्रमोद सिंह, आरक्षक विवेक राय, अविनाश कश्यप, मिथलेश सोनी, संजीव जांगड़े, राकेश यादव, मुकेश शर्मा, शिव जोगी विशेष योगदान रहा।

नाम आरोपी – 1. नकुल यादव पिता केशव यादव उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम कमरगा थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ (छ. ग.) । 2. अमान खान पिता दिलजान खान उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम चोरभट्ठी थाना सकरी हा. मु. ग्राम लडुकेला थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ (छ.ग.) ।