CG News : राजीव भवन में घुसकर तोड़फोड़ करने वाले बजरंग दल के 5 कार्यकर्ताओं की हुई गिरफ्तारी

CG News : राजीव भवन में घुसकर तोड़फोड़ करने वाले बजरंग दल के 5 कार्यकर्ताओं की हुई गिरफ्तारी

May 6, 2023 Off By NN Express

धमतरी, 06 मई । धमतरी में 3 अप्रैल को बजरंग दल ने कांग्रेस के राजीव भवन में घुसकर तोड़फोड़ की कोशिश की थी.जिसके बाद कांग्रेस ने बजरंग दल के खिलाफ नामजद एफआईआर( FIR) दर्ज करवाई थी. बता दें कि राजीव भवन में बजरंग दल के 8 लोगों का नामजद और अन्य के खिलाफ कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी.

जिसमें पुलिस ने 5 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरा मामला 3 मई का है. बजरंग दल ने पुतला दहन और प्रदर्शन किया था. इस दौरान बजरंग दल ने गांधी मैदान में कांग्रेस का पुतला दहन की कोशिश की और पुलिस के साथ झूमाझटकी भी की थी।

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने बजरंग दल को प्रतिबंधित संगठन पर बैन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने बजरंग दल को प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से की और सरकार आने पर उसे बैन करने तक की बात कह डाली. देशभर में बजरंग दल के कार्रयकर्ता इसका विरोध कर रहे हैं. धमतरी में भी बजरंग दल ने कांग्रेस पार्टी का पुतला जलाने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया. पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के जिला कार्यालय में घुस कर हंगामा किया. प्रदर्शन के दौरान पुलिस और बजरंगियों के बीच जम कर झूमाझटकी हुई।