आपका WhatsApp अकाउंट हमेशा के लिए हो जाएगा BAN! जल्द ही बंद कर दें ये 8 काम…..

आपका WhatsApp अकाउंट हमेशा के लिए हो जाएगा BAN! जल्द ही बंद कर दें ये 8 काम…..

May 3, 2023 Off By NN Express

व्हाट्सप्प हर महीने अपनी एक रिपोर्ट जारी करता है और जो अकाउंट्स नियमों का उल्लंघन करते हैं उन्हें बैन कर देता है। यूजर्स की सिक्योरिटी को ध्यान में रखकर ही यह काम किया जाता है। WhatsApp का इस्तेमाल आप सभी करते हैं और आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए जिससे आप अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सकें। कई बार कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं आपके WhatsApp अकाउंट को बैन करा सकती हैं। इन्हीं गलतियों की एक लिस्ट हमने आपको नीचे दी है।

इन 8 बातों का रखें ख्याल नहीं तो बैन हो जाएगा आपका WhatsApp अकाउंट:
1. अगर आप लगातार स्पैम के लिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसा करना बंद कर दें। कई लोग इस तरह के मैसेजेजे को फैलाने के लिए ग्रुप्स बनाते हैं। यह करना आपको मुश्किल में डाल सकता है।

2. अगर यूजर को एक दिन में कई बार रिपोर्ट किया गया है तो WhatsApp अकाउंट को डीएक्टिवेट किया जा सकता है।

3. अगर आप कई अलग-अलग ग्रुप्स से जुड़े हैं और उसमें झूठी खबरें फैलाने का काम कर रहे हैं तो आपको इस तरह के काम को बंद करना होगा।

4. एंड्रॉइड फोन पर एपीके फाइल्स डाउनलोड की जा सकती हैं। इस तरह की फाइल्स में मैलवेयर होता है। कई बार ये ऐप्स खुद ही दूसरे यूजर्स को मैलिशयस लिंक भेज देती हैं। ऐसे में एपीके फाइल्स डाउनलोड करने से बचें।

5. अगर आपने किसी और के नाम से अकाउंट बनाया है और कंपनी को इस बात का पता चल जाता है तो आप मुश्किल में फंस सकते हैं।

6. 
अगर आपने WhatsApp Delta, GBWhatsApp, WhatsApp Plus जैसी थर्ड पार्टी ऐप्स डाउनलोड की हैं तो आपका ओरिजनल WhatsApp अकाउंट बैन किया जा सकता है।

7. अगर बहुत सारे लोग आपके अकाउंट की रिपोर्ट करते हैं या बहुत से लोग आपके अकाउंट के खिलाफ शिकायत करते हैं तो आपका WhatsApp अकाउंट बैन हो सकता है।


8. 
किसी भी दूसरे यूजर को अवैध, अश्लील या किसी भी तरह की धमकी देने पर आपके अकाउंट पर रोक लगाई जा सकती है।