CG NEWS : 5 लाख का इनामी नक्सली मूठभेड़ में हुआ ढेर, नक्सल उन्मुलन अभियान सतत् जारी रहेगा….SP….

CG NEWS : 5 लाख का इनामी नक्सली मूठभेड़ में हुआ ढेर, नक्सल उन्मुलन अभियान सतत् जारी रहेगा….SP….

May 2, 2023 Off By NN Express

जिला गरियाबंद के थाना जुगाड़ क्षेत्रान्तर्गत् ग्राम करलाझर का हैं जहां आज सुबह करीबन 09:20 को गरियाबंद पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली का शव बरामद हुआ है। जिला गरियाबंद नक्सल संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, रायपुर शेख आरिफ हुसैन तथा / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले व वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा जिले के नक्सल संवेदनशील क्षेत्रों में गस्त एवं एरिया डोमिनेशन के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार कर कोबरा, ई-30 एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी के साथ टीम रवाना किया गया.

अभियान के दौरान प्रातः करीबन 09:20 बजे थाना जुगाड़ क्षेत्रान्तर्गत् ग्राम करलाझर नागेश के समीप पहाड़ी के पास जंगल में पूर्व से घात लगाकर बैठे सशस्त्र माओवादियों द्वारा जान से मारने एवं हथियार लूटने की नीयत से अलग-अलग दिशाओं से अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में फायरिंग किया गया। पुलिस पार्टी के बढ़ते दबाव एवं अपने आप को घिरता देख माओवादी जंगल पहाड़ी का आड़ लेकर भाग गये। मुठभेड़ लगभग 30 मिनट तक चली मुठभेड़ पश्चात् घटना स्थल की सर्चिंग करने पर वर्दीधारी 01 पुरूष माओवादी का शव व शव के पास एक नग 303 रायफल व नक्सल व दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्रियों को बरामद किया गया है।

मुठभेड़ में मारे गये पुरूष नक्सली की पहचान नंदलाल उर्फ अमलु नेताम साल निवासी ग्राम रक्शापथरा थाना शोभा जिला गरियाबंद (छ0ग0) के रूप में हुआ है जो एसीएम उदंती एलओएस के डिप्टी कमाण्डर के पद पर सक्रिय था। नक्सली नंदलाल उर्फ अमलु नेताम छ0ग0-उड़िसा के सीमावर्ती क्षेत्र में विगत कई वर्षों से सक्रिय रूप से कार्यरत था। जिला गरियाबंद पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले द्वारा स्पष्ट किया गया है कि भविष्य में भी इसी प्रकार नक्सल उन्मुलन अभियान सतत् जारी रहेगा।