आमिर जमाल ने डेब्यू मैच में किया कमाल, पांचवें टी20 में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को दी मात

आमिर जमाल ने डेब्यू मैच में किया कमाल, पांचवें टी20 में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को दी मात

September 29, 2022 Off By NN Express

पाकिस्तान ने बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पांचवें टी20 मैच में इंग्लैंड को 5 रन से हरा दिया और इसके साथ ही सात मैचों की सीरीज में 3-2 की बढ़त बना ली। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 145 रन का स्कोर बनाया। इंग्लैंड को अंतिम ओवर में जीत के लिए 15 रन की जरूरत थी और गेंद अपना डेब्यू मैच खेल रहे आमिर जमाल के हाथों में थी। जमाल ने अपने इस ओवर में केवल 9 रन ही दिए और पाकिस्तान को पांच रन से रोमांचक जीत दिला दी। मेहमान इंग्लैंड के लिए कप्तान मोइन अली ने सर्वाधिक नाबाद 51 रन की पारी खेली। उनके अलावा डेविड मलान ने 36 और सैम कुरेन ने 17 रन का योगदान दिया। इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 145 रन का स्कोर खड़ा किया। मेजबान टीम के लिए रिजवान ने 48 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 63 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, इफ्तिखार अहमद ने 15 और अपना डेब्यू मैच खेल रहे  आमिर जमाल ने 10 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच पाए। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने तीन और डेविड विली तथा सैम कुरेन ने दो-दो सफलता हासिल की।