CG NEWS : उड़ियाकला हाट बाजार क्लिनीक में 109 लोगों का उपचार

CG NEWS : उड़ियाकला हाट बाजार क्लिनीक में 109 लोगों का उपचार

May 2, 2023 Off By NN Express

कवर्धा ,02 मई । छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्थानीय स्तर पर उचित स्वास्थ्य देखभाल करने हाट बाजार क्लिनीक योजना संचालित किया जा रहा है। हाट बाजार क्लिनीक योजना के माध्यम से सरकार ग्रामीण निवासियों को उचित उपचार करने के लिए डाक्टर एवं पैरामेडिकल स्टॉफ सहित मेडिकल टीम के साथ पर्याप्त दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही है। इसी के तहत जिले के ग्राम उडिया कला में हाट बाजार क्लिनीक योजना के तहत लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी गई। कलेक्टर जनमेजय महोबे सभी स्वास्थ्य योजनाओं का गहनता के साथ क्रियान्वयन के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर रहें है। इसका ही परिणाम है कि कबीरधाम जिला स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ के अन्य जिलों से स्वास्थ्य सेवाओं की मामले में आगे है।

सीएमएचओ डॉ सुजाय मुखर्जी के द्वारा हाट बाजार योजना में ग्रामीणजनों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य लाभ दिलाने प्रयासरत है। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय खरसन ने बताया कि हाट बाजार में लोगों को बेहतर स्वाथ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें आवश्यक दवाईयों के साथ टीम हाट बाजार में पहुंचकर जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सेवाएॅ दे रहे है। डॉ खरसन ने बताया कि 109 लोंगों का जॉच कर उपचार किया गया जिसमें 06 मरीज आंख से संबंधित थे। इस अवसर पर हाट बाजार टीम में डॉ. संजय खरसन बीएमओ स्वयं उपस्थित होकर मरीजों का उपचार किया, आरएमए विनोद चंद्रवंशी, संगीता भगत बीपीएम, पवन बघेल सेक्टर सुपरवाइजर, सुरेश राजपुर, लक्ष्मीकांत राजपूत, सविता क्षत्रिय सहित स्टॉफ उपस्थित रहे।